छत्तीसगढ़मुख पृष्ठराजनीति

घर के प्रत्याशी को ही वोट दे- हितेश पालीवाल…!

Advertisement

जांजगीर-चांपा के भाजपा कार्यकर्ता हितेश पालीवाल ने भाजपा की लोकप्रिय प्रत्याशी कमलेश जांगडे का समर्थन करते हुए कहा है कि घर का इंसान ही घर के काम आता है  आप देख सकते हैं विधानसभा मे बाहर के प्रत्याशी आते हैं  और केवल वोट काटने का काम करते हैं और  5 साल के लिए गुमशुदा हो जाते हैं ठीक उसी प्रकार जांजगीर-चांपा लोकसभा की सीट से भाजपा द्वारा एक गरीब परिवार की बेटी कमलेश जांगड़े को अपना प्रत्याशी बनाया है जो इसी लोकसभा से ताल्लुक रखती है कांग्रेस ने जिन्हें प्रत्याशी बनाया है उन्होंने अपने मंत्रीत्व काल में 5 साल सिर्फ और सिर्फ घोटाला किया है जांजगीर-चंपा की तरफ एक रुपए कभी ध्यान नहीं दिया यहां तक कि उनकी पत्नी भी ने शासकीय जमीन को हड़पने की कोशिश की है । दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि शिव  डहरिया जी इससे पहले आरंग क्षेत्र विधानसभा चुनाव लड़े थे और उनको नौजवान लड़के के हाथ करारी हार का सामना करना पड़ा अब जनता को सोचना है कि घर की बेटी को चुनाव जीताना है या जो विधानसभा नहीं जीत सका उसको वोट देकर अपना वोट खराब करना है और कमलेश दीदी आपके घर की बेटी है और घर की बेटी ही घर के काम आएगी,सुनो सबकी करो अपने मन की । इस विचारधारा के साथ आप सभी लोगों से निवेदन 7 मई को अपनी गांव की बेटी अपने जांजगीर चांपा की बेटी कमलेश जांगड़े जी को अधिक से अधिक वोट देकर प्रचंड मतों से विजयी बनावे और क्षेत्र के विकास में योगदान देवे ।

Related Articles

Back to top button