अन्यछत्तीसगढ़

घरों में घुसा बाढ़ का पानी,,, महापौर ने खुलवाया,,, सामुदायिक भवन और स्कूल

Advertisement

घरों में घुसा बाढ़ का पानी,,, महापौर ने खुलवाया,,, सामुदायिक भवन और स्कूल

बिलासपुर।भैंसाझार बैराज लबालब हो चुका है। सुबह से ही बैराज का गेट खोलकर 2392.०7 क्यूसेक पानी अरपा में छोड़ा जा रहा है। बैराज साइट पर प्रवाह के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है जिससे बिलासपुर शहर में अरपा नदी के जल स्तर में वृद्धि हो गया। जिसके चलते नदी में अधिक पानी आ गया है। महापौर रामशरण यादव को सूचना मिली की नदी के आसपास बसे माडवा बस्ती, कुदुदंड, चिंगराजपारा और जबड़ापारा सहित अन्य क्ष्ोत्रों में लोगो के घरो में नदी का पानी घुस गया है। जिसके बाद मेयर यादव ने निर्देश दिया कि इनके रहने की व्यवस्था की जाए साथ ही खाने की भी व्यवस्था करने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए। इसके बाद निगम अधिकारियों ने 2०० से अधिक परिवारों तक भोजन की व्यवस्था कराई। निगम आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अरपा में पानी की धार बढ़ गई है ऐसे में नगर निगम, जिला प्रशासन और नगर सेना के कर्मचारी नदी के आसपास तैनात है। जिनके घरों में पानी भर गया है वहां राहत कार्य चलाया जा रहा है। कुदुदण्ड के कई घरों में पानी घुसा तो वहां गली नंबर एक के पाईवेट स्कूल को खोलकर वहां लोगो को सिफ्ट किया गया इसके साथ ही जबड़ापारा के चंद्रा समुदायिक भवन, चिगराजपारा का स्कूल, जूना बिलासपुर में पुत्री शाला के साथ ही आस-पास के सामुदायिक भवनों को खोला जा रहा जिसमें नदी के पानी से घरो में पानी भर रहा है। उन्हें खाली कराकर इन जगहों में शिफ्ट किया जा रहा।

Related Articles

Back to top button