छत्तीसगढ़धर्म-कला -संस्कृति

गड़वा बाजा, मुरली की तान और दोहों की गूंज…राउत नाचा महोत्सव में देर रात तक जमकर थिरके यदुवंशी…!

Advertisement
ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद रज्जब

गड़वा बाजा, मुरली की तान और दोहों की गूंज…कोटा में राउत नाचा महोत्सव में देर रात तक जमकर थिरके यदुवंशी…!

बिलासपुर जिले के कोटा सर्व यादव समाज कोटा के द्वारा थाना ग्राउंड में एक दिवसीय भव्य रावत नाच महोत्सव का शानदार 15 वर्ष कार्यक्रम रखा गया, यदुवंशी के परापंरिक वेशभूषा और गंधर्वों के गढ़वा बाजा में देर रात धूमते गाते रहे ,रावत नाच में नन्हे मुन्ने बच्चे यादवों ने श्री कृष्ण के जीवंत झांकी मुरली,हल, लेकर नर्तक दलों के साथ थिरकते रहे जीवंत झांकी दर्शकों का मन मोह लिया नर्तक दलों ने आग के गोले,और यादवों के शौर्य प्रदर्शन करते लाठी चालन करते हुए करतब दिखा गया,रावत नाच महोत्सव में गंधर्वों के गढ़वा बाजा के परी के छत्तीसगढ़ी गीत गाते हुए यादवों के परापरिक वेशभूषा में थिरकते रहे, नर्तक दलों में आम दर्शकों को जनजारूता लाने प्रति वर्ष नर्तक दलों के बीच “बेटी पढ़ाओ बेटी पढ़ाओ” गौ हत्या रोक लगाने,सलेगन लिये बोर्ड दिखे।

कोटा सर्व यादव समाज रावत नाच महोत्सव में, निगार बंद, परसदा, खमतराई, भरनी, गनियारी,चनाडोगरी,आदि नर्तक दलों ने रावत नाच महोत्सव में भाग लिया कार्यक्रम का छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने सभी आये हुए अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया जिसमे प्रथम पुरस्कार15001रु,एवम रनिंग शील्ड निगार बंद, द्वितीय पुरस्कार11001रु एवम रनिंग शील्ड परसदा,तृतीय पुरस्कार7001रु एवम रनिंग शील्ड खमतराई, चतुर्थ पुरस्कार 5001रु एवम रनिंग शील्ड भरनी,पंचम पुरस्कार 3001 रु एवम रनिंग शील्ड गनियारी,साथ ही प्रत्येक दल को 1100 रु का सांत्वना पुरस्कार चनाडोगरी प्रदान किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव अध्यक्ष पर्यटन मण्डल छ ग शासन,कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित जोगी पूर्व विधायक ,साथ ही अति विशिष्ट अतिथि में अरुण चौहान ,अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर , रमेश यदु अधयक्ष सर्व यादव समाज छ ग , नगर पंचायत अध्यक्ष अमृता कौशिक, विधायक प्रतिनिधि विकास सिंह ठाकुर, बैकुंठ जयसवाल, एल्डरमैन पार्षदो की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा, सर्व यादव समाज कोटा के सभी वरिष्ठ,और युवाओं की टीम उपस्थित थे मंच संचालन संतोष यादव ने किया, उक्त जानकारी सर्व यादव समाज कोटा के अध्यक्ष श्रीमती मीना यादव जी ने दी।

Related Articles

Back to top button