छत्तीसगढ़बिलासपुर

ग्राहक बनकर सराफा दुकान में पहुंची शातिर महिलाओं ने चुराए थे पायल, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने ढूंढ

Advertisement

बिलासपुर।गौरेला निवासी अमित सोनी का रेल्वे स्टेशन रोड में सराफा की दुकान है। दिनांक 21 जनवरी को दोपहर को वे घर चले गए थे। उस दौरान उनका पुत्र दुकान में था ।करीब 4 बजे के आसपास दो महिलाएं चांदी का पायल लेने दुकान में आयी और पायल देख कर एक जोड़ी पायल ली और चले गए। जब इनका लड़का बाकी बचे हुए पायल की गिनती कर रहा था तो उसमे 09 जोड़ी पायल कम मिले। तब सीसीटीव्ही फुटेज देखने पर पता चला कि दोनों महिलाएं 09 जोड़ी पायल कीमती 27,000 को चुरा लिए है। आसपास पता किये पता नही चला जिसके बाद इसकी रिपोर्ट गोरेला थाने में दर्ज कराई गई थी। थाना गौरेला की टीम के द्वारा सीसीटीव्ही के फुटेज के आधार पर आये मोटरसाइकिल पल्सर का डिटेल निकालने पर घुटकू का होना पाया गया , जिसके बाद दबिश देकर वाहन मालिक लालू उर्फ दयाशंकर लोनिया को पकड़ कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर घटना में आस्था उर्फ संगीता,बबिता लोनिया, भोकु उर्फ राज गोविंदा, गंगोत्री लोनिया के शामिल होने की जानकारी मिली। घटना उपरांत दोनों मोटरसाइकिल से वापस घुटकू पहुंचे थे।

पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद चोरी गए मशरूका 09 जोड़ी पायल कीमती 27000 को बरामद कर तथा घटना उपरांत भागने में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपीगण 1 आस्था और संगीता लोनिया पति समर उर्फ धरम लोनिया 23 साल 2 बत्ती उर्फ बबीता उर्फ क्रांति लोनिया पति लालू उर्फ दयाशंकर 23 साल 3 लालू उर्फ दयाशंकर लोनिया पिता सेवक राम उर्फ शिवाराम 27 साल 4 भोकु उर्फ राज गोविंदा लोनिया पिता सीताराम उम्र 25 साल 5 ढेरहि उर्फ गंगोत्री लोनिया पति स्वर्गीय सीताराम उम्र 50 साल सभी निवासी घुटकू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button