अन्यखेल जगतछत्तीसगढ़धर्म-कला -संस्कृतिबिलासपुरमनोरंजनमुख पृष्ठराजनीतिस्वास्थ्य

ग्राम पंचायत उमरिया दादर कोईलारी पारा पचरा में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन

Advertisement

ग्राम पंचायत उमरिया दादर कोईलारी पारा पचरा में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन

ज़िला ब्यूरो प्रमुख_ हरीश माड़वा

पुडू कोईलारी पारा। ग्राम पंचायत उमरिया दादर में चल रहे 2 दिवसीय युवा संगठन कबड्डी प्रतियोगिता
द्वितीय वर्ष कबड्डी प्रतियोगिता का समापन बिलासपुर विश्व हिन्दू परिषद उपाध्यक्ष एवं जिला कब्बड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा , ओंकार जायसवाल, सुरेश, बुधवार सिंह शिक्षक रविराज सिंह राज शिक्षक एवम् सरपंच सुखमिन सिंह पैकरा की अध्यक्षता में हुआ.
समापन समारोह की मुख्य अतिथि बिलासपुर भाजपा महामंत्री रोहिणी बैसवाड़े ने संबोधन में कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। विजेता एक ही होता है,परंतु जिन लोगों ने खेल में भाग लिया वो भी सफलता के लिए लगातार प्रयास करते रहें। एक दिन सफलता जरूर मिलेगी। हमारी सांस्कृतिक धरोहर है इससे एकता एवं भाईचारे की भावना पैदा होती है। प्रतियोगिता में 43 टीमों ने भाग लिया, फायनल मैच में लिमहा की टीम ने मझगांव को 18 अंक से हराया.
प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों को विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रवि सिंह राज ,मिलन सिंह ,उमाकांत जायसवाल, राम सिंह ,जयराम सिंह, रामायण सिंह, मिलन ,संतराम , प्रांगण की चारदीवारी युवा संगठन टीम के द्वारा विजेता टीम को प्रथम इनाम 3000 रुपए ,मुख्य अतिथि बिलासपुर महामंत्री रोहिणी बैसवाड़े के द्वारा प्रदान किया गया.

इस अवसर पर भाजयुमो रतनपुर उपाध्यक्ष
राजू मानिकपुरी एवं हर्ष पटेल महामंत्री के द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया.
युवा संगठन टीम कबड्डी प्रतियोगिता अध्यक्ष अमित आर्मो ,उपाध्यक्ष राघव राज ,रामू ,शंकर राज ,सुनील कुमार, विक्रम ,राजेश ,राजकुमार यादव ,रितेश ,संतराम ,प्रकाश, राजेश आर्मो,
वरिष्ठ जन शिक्षक राम सिंह ,मिलन सिंह ,पंच गेंदराम, सगुन सिंह ,प्रेम सिंह, अजय जायसवाल, पुनीराम शिवनारायण आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button