छत्तीसगढ़बिलासपुर

ग्राम जल स्वच्छता समिति के पदाधिकारियों का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न

Advertisement


ग्राम जल स्वच्छता समिति के पदाधिकारियों का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न

ज़िला ब्यूरो प्रमुख हरीश माड़वा


बिलासपुर 07 फरवरी 2023/जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रमुख संसाधन केन्द्र लेवल-3 का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं वि द पिपुल के माध्यम से एक निजी होटल में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिलासपुर जिले के कोटा एवं तखतपुर ब्लाॅक के 22 ग्रामों से 63 प्रशिक्षु शामिल हुए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं वि द पिपुल संस्था के तहत चलाये जा रहे इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए समुदाय स्तरीय क्षमता विकसित करना है। जिसमें ग्राम जल स्वच्छता समिति के जल बहिनियों, पंचायत के सदस्यों व समन्यवयक सहायक एजेंसियों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक कर भविष्य में जल जीवन मिशन का सतत संचालक किया जा सके। इस कार्यक्रम में जल गुणवत्ता की जाँच, जल संरक्षण के महत्व, समुदाय की भागीदारी समेत जल जीवन मिशन के समस्त घटकों के बारे में अवगत कराया गया।
इस 4 दिवसीय कार्यक्रम में कार्यपालन अभियंता श्री यू.के राठिया, सहायक अभियंता श्री ए.पी. वैद्य, उप अभियंता ए. के. भार्गव, श्री पुष्पेन्द्र नाथ मिश्रा एवं श्री शिव प्रसाद साकेश नोडल अधिकारी श्री प्रमोद महतो, जल जीवन मिशन के आई.ई.सी. समन्वयक श्री आशीष सिंह ठाकुर आई.एस.ए. समन्वयक सुश्री हेमानी बघेल, डब्लू क्यू एम. एस. समन्वयक श्रीमती सभ्या बढ़े, समन्वयक श्री अविनाश घिरी उपस्थित रहें। प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए वि द पिपुल से मास्टर ट्रेनर श्री अजय महापात्रा समेत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button