अन्यबिलासपुर

ग्रामीणों के भारी आक्रोश व विरोध के बावजूद एसीसी ने किया प्लांट स्थापना का भूमिपूजन

Advertisement

प्लांट प्रबंधन व तथाकथित सरपंचो के द्वारा ग्रामीणों के विरोध को दरकिनार कर किया गया भूमिपूजन

रूपचन्द्र राय:-पचपेड़ी| एसीसी सीमेंट प्लांट स्थापना का क्षेत्र के किसानो व ग्रामीणों द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद एसीसी प्लांट प्रबंधन व तथाकथित नेताओ व सरपंचो के द्वारा विद्याडीह टाँगरमें प्लांट स्थापना का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे महज प्लांट के अधिकारी व क्षेत्र के सरपंच मौजूद रहे लेकिन ग्रामीण-किसान नजर नहीं आए| एसीसी प्लांट की स्थापना पर वर्ष 2019 में जोगी कांग्रेस के नेता रहे व वर्तमान में विद्याडीह टांगर के सरपंच प्रतिनिधि द्वारा जमकर विरोध किया था लेकिन अब राजनितिक पलटी मारते हुए एसीसी कंपनी के भूमिपूजन में शामिल होकर एसीसी कंपनी खुलने का क्षेत्र वासियों को झांसा देने में लगा हुआ है|मस्तूरी-पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत विद्याडीह टांगर में एसीसी सीमेंट प्लांट लगाने को लेकर आज एसीसी प्लांट के अधिकारी पीपी पांडे, मस्तुरी जनपद पंचायत के सहकारिता सभापति दामोदर कांत, लष्मी भार्गव सरपंच प्रतिनिधि विद्याडीह टांगर ने क्षेत्र के ग्रामीणों किसानो को बिना जाकारी दिए ही भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया व ग्रामीणों के भारी विरोध को दरकिनार करते हुए भूमिपूजन किया| एसीसी प्लांट का विरोध कर रहे किसान ठान सिंह भार्गव ने एसीसी प्लांट भूमिपूजन कार्यक्रम का विरोध करते हुए कहा कि प्लांट प्रबंधन के अधिकारी व कुछ सरपंचो ने आपसी मिलीभगत कर क्षेत्र के किसानो ग्रामीणों के विरोध को दरकिनार करते हुए प्लांट का भूमिपूजन किया जबकि प्लांट स्थापना का वर्ष 2019 से ही लगातार क्षेत्रवासियों-किसानो द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है| प्लांट प्रबंधन द्वारा वर्ष 2019 में जनसुनवाई आयोजित किया था जिसमे जोगी कांग्रेस व कांग्रेस के नेताओ के साथ ही भारी संख्या में क्षेत्रवासी व किसानो ने एसीसी प्लांट स्थापना का जमकर विरोध करते हुए उग्र प्रदर्शन किया था जिसके बाद जनसुनवाई में पहुचे प्रशासन के अधिकारी डिप्टी कलेक्टर ने जनसुनवाई को निरस्त करते हुए जनसुनवाई को स्थगित कर दिया था लेकिन प्लांट प्रबंधन द्वारा कूटरचना रच कर जनसुनवाई को सफल होने का झूठा स्वांग रचकर पुन: प्लांट स्थापना की प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया है| ज्ञात हो कि एसीसी सीमेंट प्लांट के सम्बन्ध में किसानो व ग्रामीणों सहित ठान सिंह भार्गव ने एसीसी कंपनी के कर्मचारी पी.पी.पाण्डेय व ए.डी.एम अशोक तिवारी जी वर्तमान में एसीसी कंपनी के किसी पद कार्यरत है के सामने विद्याडीह के किसानो ने अपनी बात रखने से पहले कंपनी की सक्षम अधिकारी जो किसानो के सवालो का जवाब दे सके उनकी समस्या को सुन सके की मांग की इस पर पहले तो पी.पी. पाण्डेय ने अपने आपको एसीसी कंपनी का सर्वेसर्वा होने का दंभ भरते हुए कहा कि आपकी हर सवाल का जवाब मै दूंगा और आपकी समस्या का समाधान करने के लिए कंपनी की तरफ से मै सक्षम अधिकारी हु जिसके बाद विद्याडीह के किसानो ने अपनी बाते रखी तो पी.पी. पाण्डेय ने यह कहते हुए कि मै कंपनी का सर्वे-सर्वा नहीं हु कहते हुए अपनी पूर्ववत बातो से मुकर गए| कंपनी की स्थापना की शुरुआत से ही कंपनी के अधिकारीयो द्वारा हील-हवाला किया जा रहा है आगे इन अधिकारियो की गयी बातो-वादों का क्या होगा? ठान सिंह भार्गव ने कहा कि गाव के किसान व ग्रामीण एसीसी कंपनी के अधिकारियो की लोक-लुभावन वादों से बहुत ही ज्यादा डरे व सहमे हुए तथा एसीसी प्लांट स्थापना का जमकर विरोध कर रहे है|

Related Articles

Back to top button