अपराधछत्तीसगढ़

गौहत्या की घटना पर भड़की सांसद गोमती साय

Advertisement

गौहत्या जैसा अपराध बिल्कुल बर्दाश्त नहीं सांसद गोमती साय

महेंद्र मिश्रा,रायगढ़:-फरसाबहार गौहत्या जैसा अपराध बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी कार्य से असामाजिक तत्वों को बाज आना चाहिए। इस तरह के मामले में शासन प्रशासन द्वारा कार्रवाई में लापरवाही बरते जाने पर सड़क पर उतर कर विरोध किया जाएगा। जिले में हाल ही में उजागर हुए गौहत्या के मामले पर तीखी | प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती गोमती साय ने उक्त बातें कहीं हैं। घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि रायगढ़ और ‌,जशपुर जिला जननायक दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव की कर्मभूमि है जहां गौ सेवा लोगों के रंगों में दौड़ता
शहै। ऐसे में गौहत्या जैसे मामले बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा। सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन काल गौ तस्करी की शिकायत के बाद जशपुर में मवेशी बाजार
को बंद कर दिया गया था और तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही थी लेकिन बीते कुछ समय से जशपुर सहित पूरे प्रदेश में गौ तस्करी और गौहत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यहां चिंता की बात यह है कि इस तरह की घटनाओं को सख्ती से ना निबटने के कारण कानून और व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका बनी रहती है। प्रदेश में मतातरण को लेकर मचे बवाल पर सांसद श्रीमती गोमती साय ने कहा कि मतातरण का यह खेल एक सोची समझी साजिश के तहत बस्तर के अंदरूनी इलाके से लेकर जशपुर तक चल रहा है।वे इसका पहले भी खुल कर विरोध करती रही हैं और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले संसद के सत्र में भी इस विषय को के पार्टी के जनों से सलाह लेकर उचित निर्णय लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button