अन्यछत्तीसगढ़राष्ट्रीय

गांधी ग्राम विकास युवा मण्डल व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखरीकला द्वारा मनाया गया गांधी एवं शास्त्री जयंती

Advertisement

गांधी ग्राम विकास युवा मण्डल व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखरीकला द्वारा मनाया गया गांधी एवं शास्त्री जयंती

जांजगीर-चांपा, तारिणी राठौर-कोरबा जिला के दूरस्थ क्षेत्र जांजगीर चांपा से लगा हुआ ग्राम पंचायत सुखरीकला विकासखंड करतला अंतर्गत गांधी ग्राम विकास युवा मंडल व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखरीकला द्वारा गांधी एवं शास्त्री जयंती का अयोजन किया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती गुड़िया बाई खेलन राम नागरची जी सरपंच विशिष्ट अतिथि बी.एल.चौधरी प्राचार्य,चेतन साहू अध्यक्ष गांधी ग्राम विकास युवा मण्डल , समय सिंह मरकाम सरपंच सुखरी खुर्द, अंजोर सिंह मरकाम पूर्व सरपंच, श्रीमती राधा गोपाल बरेट उपसरपंच ,गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर की साफ-सफाई राष्ट्रीय सेवा योजना एवं युवा इको क्लब वॉलिंटियर्स ने किया ।बी एल चौधरी प्राचार्य द्वारा महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जी के जीवनी पर प्रकाश डाला व उनके बताए मार्गो पर चलने के किए युवाओं को बोला गया,चेतन साहू पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक नेहरु युवा केन्द्र कोरबा ने कहा की महात्मा गांधी जी के तीन संदेश बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो,बुरा मत बोलो को अपने जीवन में लाने को कहा गया हिमानी पाण्डे द्वारा कुष्ठ उन्मूलन के बारे में जानकारी दिया गया। कार्यक्रम को सफल बने के लिए रामायण साहू ,तीरथ राम तांबरे, अमर बहादुर साहू ,संतोष साहू, अजय यादव , डीसी बंजारे, आरके राठौर ,गिरजा शंकर श्रीवास ,कृष्णा सिंह कंवर, मेघा यादव, आंचल सोनवानी, भुनेश्वरी साहू,काजल बरेठ ,विनोद मन्नेवार ,राहुल सोनवानी आदि गांधी ग्राम विकास युवा मंडल के सदस्य तथा विद्यालय के सभी स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं इस अवसर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन सनत काललेकर व्यायाम शिक्षक ने किया.

Related Articles

Back to top button