अपराधछत्तीसगढ़

खून से लथपथ लाश मिली, हत्या की आशंका:लोगों की नजर पड़ी, तब पता चला मामला; पुलिस को नक्सलियों पर भी शक…!

Advertisement
ब्यूरो रिपोर्ट सिरोज विश्वकर्मा

खून से लथपथ लाश मिली, हत्या की आशंका:लोगों की नजर पड़ी, तब पता चला मामला; पुलिस को नक्सलियों पर भी शक…!

छत्तीसगढ़ में जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 163 पर देर रात एक अज्ञात ग्रामीण का शव मिला है। शव पूरी तरह से खून से लतपथ था। युवक को नक्सलियों ने मारकर फेंका है या आपसी रंजिश की वजह से हत्या की गई है, फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मामला जिले के जांगला थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे में स्थित बेलचर गांव के पास बीच सड़क पर शव पड़ा हुआ था। इलाके के कुछ लोग बीजापुर से जगदलपुर की तरफ आ रहे थे, जिन्होंने शव देखकर फौरान इसकी सूचना पुलिस को दी कुछ देर के बाद जवानों की टीम इलाके में सर्च करते हुए पहुंची जिन्होंने शव को बरामद कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। शव के पास से किसी भी तरह के नक्सल पर्चे या कोई हथियार बरामद नहीं किए गए हैं।

भैरमगढ़ SDOP तारेश साहू ने बताया कि, जैसे ही हमें शव मिलने की सूचना मिली हम फौरन मौके पर पहुंच गए। शव को बरामद किया गया। फिलहाल घटना स्थल से किसी भी तरह का कोई नक्सल पर्चा बरामद नहीं हुआ। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्रारंभिक तौर पर एक्सिडेंटल केस भी हो सकता है। मामले की जांच की जा रही है।

नक्सलियों का चल रहा PLGA सप्ताह

दरअसल, बस्तर में माओवादियों का 8 दिसंबर तक PLGA सप्ताह चल रहा है। ऐसे में फोर्स भी अलर्ट है। माओवादी अपने इस सप्ताह के दौरान किसी न किसी तरह की वारदातों को अंजाम जरूर देते हैं। इसलिए नक्सली वारदात की भी आशंका जताई जा रही थी।

Related Articles

Back to top button