छत्तीसगढ़

खाद्य मन्त्री अमरजीत भगत को सिहावा विधानसभा मे चल रहे कार्यो और धान खरीदी मे किसानो को हो रही असुविधाओं की ओर पंकज माधव सिंह ने मुलाकात कर कराया ध्यान आकृष्ट

Advertisement

खाद्य मन्त्री अमरजीत भगत को सिहावा विधानसभा मे चल रहे कार्यो और धान खरीदी मे किसानो को हो रही असुविधाओं की ओर पंकज माधव सिंह ने मुलाकात कर कराया ध्यान आकृष्ट

कुरूद सवितर्क न्यूज, संवाददाता अजय देवगन

कुरुद :-आज शाम खाद्य मन्त्री अमरजीत भगत से धान खरीदी मे किसानो को हो रही समस्याओ के निराकरण करने की मांग की है,युवा नेता पंकज माधव सिह ध्रुव ने मन्त्री महोदय से सिहावा विधानसभा मे

चल रहे कार्यो और धान खरीदी मे किसानो को हो रही असुविधाओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।मन्त्री अमरजीत भगत पंकज माधव सिह ध्रुव को देखकर गदगद हो गए उल्लेखनीय है पंकज माधव सिह ध्रुव दिवंगत कद्दावर आदिवासी मध्यप्रदेश छतीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट माधव सिह ध्रुव के ज्येष्ठ पुत्र है।मन्त्री अमरजीत भगत ने स्वर्गीय ध्रुव के साथ अपने पुराने समय को याद करते हुये बताया कि स्वर्गीय ध्रुव उनके बड़े भाई के समान थे।उनसे सलाह मशवरा वे अक्सर लेते रहते थे, आदिवासी समाज ने एक अजेय योद्धा को खो दिया है, जिसकी कमी को पूरा करना संभव नही है। मन्त्री भगत ने पंकज माधव सिह ध्रुव से पारिवार की जानकारी भी ली इस मुलाकात के दौरान ली।
इस दौरान वरिष्ठ कॉंग्रेसी कार्यकर्ता राम सिह पटेल ,मिलेस साहू, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष नगरी रवि ठाकुर ,कुकरेल ब्लॉक अध्यक्ष करण चंद्राकर, वरिष्ठ कार्यकर्ता गण दुर्गेश कश्यप, सुभाष साहू ,ईश्वर जांगड़े ,गोपी लाहोरिया ,निश्चल लाहोरिया, मोहम्मद इस्माइल मेमन , महेश पटेल, महेंद्र सिह ध्रुव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button