छत्तीसगढ़धर्म-कला -संस्कृति

खर्रीपारा में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन आज से प्रारंभ

Advertisement

खर्रीपारा में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन आज से प्रारंभ

बैंडबाजों और प्रभातफेरी समिति के सदस्यों के टोली द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा

मुंगेली जिले के खर्रीपारा में रविवार को श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। कथा के प्रथम दिन कलश यात्रा बैंडबाजों और प्रभातफेरी समिति के सदस्यों के साथ निकाली गई। कलश यात्रा काली मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर पड़ाव चौक, बी. आर साव स्कूल, अस्थाई बस स्टैंड, शंकर मन्दिर रामायण चौक होते हुए वापस काली मंदिर कथा स्थल पर पहुंचकर कलश यात्रा संपन्न हुई।

कलश यात्रा को **काली मंदिर एवं श्रद्धा सुमन लक्ष्मी उत्सव समिति तथा समस्त मोहल्लेवासियों* ने स्वागत कर विधि विधान से पूजा अर्चना की।
समिति के कार्यकर्ता राजू देवांगन, नन्दकिशोर कुम्भकार ने बताया कि 09 दिवसीय संगीतंय श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन 07 नवम्बर से प्रारंभ हुआ है ।

कार्यक्रम के द्वितीय दिन 08 नवम्बर को वराह, अवतार, परीक्षित जन्म, तृतीय दिन 09 नवम्बर को दक्ष प्रजापति,सती कथा, चतुर्थ दिन 10 नवम्बर को अजामिल कथा, प्रहलाद चरित्र, पंचमी दिन 11 नवम्बर को समुद्र मंथन, वामन अवतार, श्रीकृष्णा जन्म, छठवां दिन 12 नवम्बर को कृष्णलीला, दही, लुट, रूखमणी विवाह, सातवा दिन 13 नवम्बर को सुदामा चरित्र, प्रभु का अन्य विवाह, आठवा दिन(विशेष कार्यक्रम — आंचलिक कवि सम्मेलन रात्रि 8 बजे से शुरू) 14 नवम्बर को परमधाम परीक्षित मोक्ष, चढ़ौत्री और भागवत महापुराण के अंतिम दिन 15 नवम्बर को हवन गीतापाठ, तुलसी वर्षा कपिला तर्पण का आयोजन किया जाएगा।
अतिविशेष कार्यक्रम (तुलसी विवाह)शाम 6 बजे से छ.ग. मण्डल श्री महंत उमेशानंद गिरी जी महराज के शिष्य कथा व्यास — पं. मुकेश दीक्षित जी महाराज (मुंगेली वाले) द्वारा किया जाएगा। प्रवचन समय दोपहर 02 बजे से शाम 06 बजे तक आयोजित

Related Articles

Back to top button