Uncategorizedअपराधछत्तीसगढ़

खनिज माफियाओं पर की कार्रवाई, एक पोकलेन मशीन, तीन ट्रेक्टर जप्त

Advertisement

खनिज माफियाओं पर की कार्रवाई, एक पोकलेन मशीन, तीन ट्रेक्टर जप्त

राजेश देवांगन ,कोरबा । लॉकडाउन के दौरान खनन माफियाओं द्वारा दर्री क्षेत्र के घमोटा व धनगांव में गौण खनिज रेत तथा मिट्टी का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। सूचना मिलने पर तहसीलदार प्रांजल मिश्रा एवं माइनिंग अधिकारी जेपी सिंह के नेतृत्व में प्रशासन व खनिज विभाग की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर अवैध उत्खनन में लगे एक पोकलेन मशीन व तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दर्री तहसीलदार प्रांजल मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम घमोटा में खनन माफियाओं द्वारा मिट्टी का उत्खनन किया जा रहा है तथा इसका धड्ल्ले से परिवहन भी हो रहा है। मुखबिर की सूचना पर तहसीलदार श्री मिश्रा ने माइनिंग अधिकारी जेपी सिंह को जानकारी देते हुए प्रशासन व खनिज विभाग की संयुक्त टीम बनाकर गांव में दबिश दी। इस दौरान एक पोकलेन मशीन मौके पर मिट्टी का अवैध उत्खनन करते हुए मिला तथा साथ में तीन ट्रेक्टर परिवहन के कार्य में लगे हुए थे। तहसीलदार ने तत्काल तीनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्यवाही के लिए खनिज विभाग को सौंप दिया। छापा मारने गई टीम को यह भी सूचना मिली कि घमोटा के आगे नदी के उस पार धनगांव में भी एक खनन माफिया सक्रिय है जो रेत का अवैध उत्खनन करने के साथ ही इसे आसपास के क्षेत्रों में खपा रहे हैं। तहसीलदार एवं खनिज विभाग की टीम ने तत्काल डोंगी से नदी पार कर धनगांव पहुंचे जहां राजेश नामक व्यक्ति को रेत का खनन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। टीम ने उनके खिलाफ भी कार्यवाही की। इस कार्यवाही से अवैध उत्खननकर्ताओं में हडक़ंप मच गया है

Related Articles

Back to top button