अन्यबिलासपुर

कोरोना से निजात के लिए सिंधी समाज की महिलाओं ने की मां शीतला की पूजा

Advertisement

कोरोना से निजात के लिए सिंधी समाज की महिलाओं ने की मां शीतला की पूजा

कमल दुसेजा,बिलासपुर आज .यूं तो कोरोना महामारी से भारत के साथ पूरा विश्व ग्रसित है शासन द्वारा उसकी रोकथाम के प्रयास भी किए जा रहे हैं दवा एवं दुआ का सहारा ही एकमात्र उम्मीद है इसी परिपेक्ष में नगर की सिंधी समाज की महिलाओं ने माता शीतला देवी की पूजा अर्चना करके जिसे कि हम थधड़ी के पर्व के नाम से मनाते है,इस पर्व मे यदि कोई प्रकोप रहता है तो माता की पूजा अर्चना कर प्रकोप से राहत के लिए पारंपरिक तौर पर 1 दिन पूर्व मीठा व्यंजन रोट आदि बनाते है एवं दूसरे दिन भर उसे ग्रहण कर अपने परिवार के सदस्यों को जल की बौछार से शीतल किया जाता है

एवं माता की कथा की जाती है इस दौरान जूना बिलासपुर स्थित मनोहर टॉकीज के पीछे सिंधी कॉलोनी में 116 साल पुराने हनुमान मंदिर पहुंचकर सामूहिक रूप से हनुमान जी से भी प्रार्थना की कि जल्द से जल्द विश्व को इस कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाए इस बीमारी की चपेट मे आकर अपनी देह त्याग चुके उन पुण्य आत्माओं को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं उनके परिवारजनों को इस दुख सहने की शक्ति प्रदान करें .जैसे प्रभु लक्ष्मण जी को संजीवनी बूटी लाकर हनुमान जी ने उनके प्राणों की रक्षा की उसी तरह संकट मोचन हनुमान जी पूरे विश्व को भी मानव जीवन को संजीवनी देकर राक्षस रूपी कोरोना को खत्म कर पृथ्वीलोक के मानवों के प्राणों की रक्षा करेंगे उक्त सादगी पूर्वक कार्यक्रम में मां कलावती दुसेजा, शीला गोविंद दुसेजा संध्या लक्ष्मी दीपिका पूजा सिदारा मोनिका पुष्पा कंचन उषा गोदवानी प्राची, प्रिया कविता भारती दुसेजा एवं अन्य महिला श्रद्धालुओं का सहयोग रहा

Related Articles

Back to top button