अन्यछत्तीसगढ़

कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में भूपेश बघेल सरकार पूर्णतः विफल:- जगन्नाथ पाणिग्राही

Advertisement

कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में भूपेश बघेल सरकार पूर्णतः विफल:- जगन्नाथ पाणिग्राही

महेंद्र मिश्रा,रायगढ़/कांग्रेस सरकार के कारण राज्य में उत्पन्न कोरोना संबंधी अव्यवस्थाओं के विरोध में आज महासमुंद जिला भाजपा संगठन प्रभारी एवं प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य जगन्नाथ पाणिग्राही के नेतृत्व में सरिया मण्डल भाजपा द्वारा जगन्नाथ पाणिग्राही के निवास गृह ग्राम- भीखमपुरा में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक कैविड-19 के नियमों के तहत एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है।इस दौरान जगन्नाथ पाणिग्राही ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में कांग्रेस की भूपेश सरकार पूर्णतः विफल है। प्रतिदिन संक्रमित व मृतकों के बढ़ते आंकड़े प्रबंधन की विफलता का प्रमाण है।उन्होंने बताया कि भूपेश सरकार ने शवों को कचरे की श्रेणी में ले आई है।ना बेड की व्यवस्था,ना वेंटिलेटर की व्यवस्था और ना ही शवों को रखने की व्यवस्था हैश्री पाणिग्राही ने कहा कि क्या बाबा क्या बघेल आपदा में भी चल रहा खाने-पीने का खेल कोरोना काल में भी आर्थिक घोटाले का यह खुलासा इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार करके केवल अपने आर्थिक हितों के पोषण में लगी है और प्रदेश के कोरोना मरीजों के प्रति उसकी संवेदनाएं मर चुकी है।न डिस्टेंस,न सुविधा,न दवाई. सिर्फ दावे हवा हवाई चल रहा है।कार्यक्रम में सरिया मण्डल भाजपा अध्यक्ष परदेशी प्रधान,महामंत्री चूड़ामणि पटेल, रायगढ़ जिला भाजपा सह प्रवक्ता कैलाश पण्डा,जिला भाजपा कार्यसमिति सदस्य सेवकराम पटेल एवं मण्डल भाजपा मंत्री शशि डनसेना मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button