अन्यछत्तीसगढ़

मंत्री सिंहदेव बोले स्थिति चिंताजनक, लेकिन हालात पर पा लेंगे काबू

Advertisement

मंत्री सिंहदेव बोले- स्थिति चिंताजनक, लेकिन हालात पर पा लेंगे काबू

मनोज शुक्ला,रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते केस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह है. संक्रमण चिंताजनक है. वैसे धीरे-धीरे डिस्चार्ज होने वालों की संख्या बढ़ रही है. कोरोना पर ब्रेक लगाने में स्वास्थ्य अमला डटा हुआ है. कोरोना वैक्सीनेशन पर सिंहदेव ने कहा कि ढाई लाख के हिसाब हम तैयारी कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है.इस दौरान सिंहदेव ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. सिंहदेव ने कहा कि केंद्र सरकार की लापरवाही से रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत हुई. केंद्र सरकार की अदूरदर्शिता के कारण किल्लत हुई. बाजार में लाने से पहले एक जगह से वितरण होना था.इंजेक्शन की उपलब्धता के लिए राज्य सरकार काम कर रही है.इस दौरान सिंहदेव ने कहा कि स्वास्थ्य अमला प्रदेश के गांव-गांव में टेस्ट करने जा रहा है. ग्रामीण इलाकों में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इससे कोरोना पर लगाम लगाया जा सकेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.‘टीएस सिंहदेव ने कहा कि 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. यह फैसला स्वागत योग्य है, लेकिन 20 फीसदी आबादी का वैक्सीनेशन करना है. इसकी घोषणा पहले हुई होती, तो माहौल खराब नहीं होता. 1 मई से पहले ही इसकी घोषणा कर देनी चाहिए थी, जिससे कोरोना का संक्रमण इतना भयावह नहीं होता.वैक्सीन खरीदने की प्रक्रिया पर सिंहदेव ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि रेमडेसिविर के लिए कितनी मारामारी है. आपने सभी कुछ मार्केट पर छोड़ दिया. जो जितना चाहे, जहां से चाहे खरीद सकते हैं. इसकी कालाबाजारी हो रही है. वैक्सीन की कमी है, प्रोडक्शन में इजाफा नहीं हुआ है. वैक्सीन का वितरण एक जगह से ही होना चाहिए था. केंद्र सरकार ने अपनी जिम्मेदारी छोड़ दी है. यह अफसोस की बात है.

Related Articles

Back to top button