छत्तीसगढ़

कोरबा से दुर्ग दौड़ेगी फ़ास्ट मेमू सुबह होगी रवाना तो रात में वापस

Advertisement

कोरबा ।यात्रा के लिए सुविधाजनक माध्यम की प्रतीक्षा में परेशान हो रहे रेलवे के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही उन्हें एक तेज गाडी की सुविधा मिल सकेगी। इसमें वे सुबह बैठकर बिलासपुर या रायपुर जा सकेंगे। अपने काम-काज निपटाकर रात तक घर भी लौट सकेंगे। रेल संघर्ष समिति के सतत प्रयास के बाद आखिरकार बिलासपुर के मंडल रेल प्रबंधक ने हरी झंडी दे दी है। जल्द ही कोरबा से दुर्ग के बीच एक फास्ट मेमू लोकल दौड़ती दिखाई देगी।कोरबा के आम यात्रियों एवं विशेषकर व्यवसायी वर्ग के लिए लंबे समय से सुबह बिलासपुर व रायपुर जाकर शाम-रात तक शहर लौटने ट्रेन सुविधा की मांग की जा रही थी। इसके लिए हसदेव एक्सप्रेस का परिचालन पुनः शुरू करने पर जोर दिया जा रहा था। सुविधा के अभाव में निर्मित समस्याओं से अवगत कराने और इस विषय पर बात करते हुए मांग रखने रेल संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आलोक सहाय से भेंट की। समिति के संयोजक एवं जिला चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष रामकिशन अग्रवाल की अगुवाई में डीआरएम सहाय के साथ मंडल कार्यालय में यह बैठक हुई थी। समिति की ओर से रामकिशन व सदस्यों की मांग पर विचार करते हुए डीआरएम ने आश्वास्त किया है, कि आगामी दिनों में कोरबा से दुर्ग के बीच एक फास्ट मेमू लोकल ट्रेन की सुविधा शुरू की जाएगी, ताकि जिले के यात्रियों को थोडी राहत मिल सके। यह ट्रेन सुबह छूटेगी और रात तक कोरबा लौटेगी। कोरबा के यात्रियों के लिए यह एक बडी राहत की बात होगी।

Related Articles

Back to top button