छत्तीसगढ़

कोरबा एनटीपीसी द्वारा गेट के बंद कर दिए आने मजदूर ने कोरबा कटघोरा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया

Advertisement

कोरबा। एनटीपीसी द्वारा गेट के बंद कर दिए जाने से मजदूर और सफाईकर्मी काम पर नहीं जा सके। एनटीपीसी की इस हरकत से परेशान मजदूरों ने कोरबा-कटघोरा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। मजदूरों ने कहा कि दिवाली त्योहार है। वेतन लेना है, लेकिन एनटीपीसी ने गेट ही बंद कर रखा है।
एनटीपीसी टाउनशिप में कार्यरत मजदूर सुबह काम पर पहुंचे तो टाउनशिप का गेट बंद मिला। इसके चलते काम करने पहुंचे मजदूर और सफाई कर्मी अपना काम नहीं कर पाए। एनटीपीसी टाउनशिप प्रबंधन द्वारा गेट बंद किए जाने से नाराज मजदूर और सफाईकर्मी गेट के सामने कोरबा-कटघोरा मार्ग पर चक्काजाम आंदोलन शुरू कर दिया।
वहीं मजदूरों का कहना है कि सामने दिवाली त्योहार है, हम मजदूरों को वेतन लेना था। लेकिन एनटीपीसी प्रबंधन ने गेट बंद कर दिया है। इसके चलते उन्हें वेतन भी नहीं मिल पाएगा। ऐसे में वे त्योहार कैस मना पाएंगे। एनटीपीसी प्रबंधन ने हमारे समक्ष विकट समस्या खड़ी कर दी है। इसके चलते ही हमें चक्काजाम करना पड़ रहा है।
एनटीपीसी के इस बेबुनियादी बातें लोगो के गले नही उतर रही है एनटीपीसी ने कोरोना के बढ़ते मामले को आधार बनाकर गेट बंद कर दिया है जबकि एनटीपीसी में ये मजदूर संक्रमितों की संख्या नगण्य रही है बल्कि एनटीपीसी के अधिकारी कर्मचारी ही ज्यादा संक्रमित पाए गए है इसका मतलब कर्मचारी की अपनी लापरवाही से संक्रमित हो रहे है।

Related Articles

Back to top button