अन्यअपराधछत्तीसगढ़बिलासपुर

कोटा-सेंट्रल-बैंक का 420-पूर्व मैनेजर-मनीष तिवारी आखिरकार कोटा-पुलिस के हत्थे-चढ़ ही गया…फर्जी-दस्तावेज के जरिए 14-लाख के ठगी का आरोपी था…

Advertisement

कोटा-सेंट्रल-बैंक का 420-पूर्व मैनेजर-मनीष तिवारी आखिरकार कोटा-पुलिस के हत्थे-चढ़ ही गया…फर्जी-दस्तावेज के जरिए 14-लाख के ठगी का आरोपी था

करगीरोड-कोटा:-सेंट्रल-बैंक-ऑफ-इंडिया कोटा के पूर्व मैनेजर से साठगांठ करके फर्जी-दस्तावेज तैयार के जरिए 14-लाख-रुपए की धोखाधड़ी-करने वाले तीन-आरोपीयो को कोटा-पुलिस ने दिसंबर-2022 में पहले ही जेल भेज चुकी है..वही पर धोखाघड़ी मामले का 4-था मामले के बाद से ही पिछले कुछ समय से 420-मामले में फरार चल रहे आरोपी मनीष तिवारी आख़िरकार कोटा-पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया सेन्ट्रल बैंक-ऑफ इंडिया कोटा शाखा के पूर्व मैनेजर मनीष तिवारी/पिता हरिशंकर-तिवारी उम्र 41/साल पता आकाश-इंक्लेव वृंदावन-योजना सेक्टर 06-लखनऊ थाना पीजीआई लखनऊ-जिला-लखनऊ हाल मुकाम स्वामी-विवेकानंद रोड बोरीवली वेस्ट मुंबई (महाराष्ट्र) भादवि की धारा 420, 467 468-471-120(b) 34 के मामले में 4-था आरोपी था..सेंट्रल-बैंक-कोटा-शाखा के पूर्व बैंक प्रबंधक मनीष तिवारी को आज गिरफ्तार कर माननीय-न्यायालय मे पेश किया गया..जहा से उसे जेल भेज दिया गया।*धोखाघड़ी के इस पुरे मामले में अजय सिंह/पिता स्व. रामचंद्र-सिंह उम्र-44-साल साकिन-गुलमोहर पार्क-कॉलोनी बिलासपुर थाना सिविल लाइन द्वारा थाना कोटा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया की 01-राजेश सिंह ठाकुर 02-नरेंद्र कुमार मोटवानी 03-कौशल सिंह 04-मनीष-तिवारी के द्वारा होम-लोन के नाम से फर्जी दस्तावेज-तैयार करके प्रार्थी-अजय सिंह से 14-लाख रुपए का ठगी किया गया..प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध-धारा सबूत पाए जाने के बाद चारो आरोपी 01-राजेश सिंह ठाकुर/पिता स्वर्गीय छोटेलाल ठाकुर साकिन सरजू बगीचा मसानगंज 02-नरेंद्र कुमार मोटवानी/पिता स्वर्गीय डी.आर.मोटवानी साकीन संतोषी मंदिर के पास तोरवा 03-कौशल सिंह/पिता राधाकांत सिंह सा.शुभम विहार लाफ़ागढ़ गैस गोदाम बिलासपुर को न्यायिक-रिमांड पर पहले ही भेजा दिया गया गया था..मामले में फरार चल रहे 4थे-आरोपी मनीष तिवारी को कोटा पुलिस ने आज गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।

Related Articles

Back to top button