Uncategorizedअन्यछत्तीसगढ़

कोटमी सोनार में ऊर्जा बचत के तहत बच्चों द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता रखा गया

Advertisement

कोटमी सोनार में ऊर्जा बचत के तहत् बच्चों द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता रखा गया,

जांजगीर-चाम्पा
रिपोर्टर -तारणी राठौर

आज कोटमी सोनार मे ऊर्जा बचत के तहत बच्चों द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता रखा गया था जिसमे बच्चों न बड़ चढ़कर भाग लिया था और उनके चित्र कला के माध्यम से ऊर्जा बचत की जानकारी दी गई जो बहुत ही रोचक है आज देखे तो ऊर्जा की खपत बहुत ज्यादा मात्रा मे हो रही है और उसका निदान कम लोग ही के माध्यम से की जा रही है जिला स्तर पर ऊर्जा संरक्षण एवं दक्षता विषय पर आधारित चित्रकला एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता 2021का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता 31 दिसंबर तक आयोजित की जा रहा है । प्रतियोगिता का विषय ऊर्जा संरक्षण एवं दक्षता है। बधाों और अभिभावकों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। चित्रकला एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के लिए छात्र-छात्राएं गु्रप अनुसार भाग ले सकेंगें। सहायक अभियंता दीपक साहू क्रेडा ने बताया कि ग्रुप ए में कक्षा 5वीं से 8वीं एवं ग्रुप बी में कक्षा 9वीं से 12वीं तक शामिल है। एक प्रतिभागी चित्रकारी या स्लोगन अथवा दोनो में भाग ले सकते है। छात्र-छात्राओं को ए 4 आकार की शीट में प्रतियोगिता के विषय पर आधारित अपनी कल्पना को चित्रित करना होगा। प्रतिभागी को चित्रकला सामग्री जैसे पेंसिल, रंगीन पेंसिल, क्रेयॉन, ऑयल पेस्टल्स अथवा पानी के रंगों का उपयोग करना होगा। शीट के अंत में प्रतिभागी अपना नाम, कक्षा एवं स्कूल का नाम लिखना होगा। स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतियोगिता के विषय पर आधारित अधिकतम 2 स्लोगन स्कैच पेन से लिखना होगा। स्कूल स्तर पर चयनित तीन सर्वश्रेष्ठ चित्रकारी एवं स्लोगन को जिला स्तर पर ऑनलाईन (ह्वाट्सअप/ईमेल) माध्यम से संकलित किया जाएगा। जिला स्तरीय समिति द्वारा चयनित प्रतिभागी को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button