अन्यछत्तीसगढ़

कुसमुंडा खदान के ड्रिल मशीन पर लगी आग,

Advertisement

कुसमुंडा खदान के ड्रिल मशीन पर लगी आग,

राजेश देवांगन,कोरबा – कोरबा कुसमुण्डा खदान के मशीन में अचानक आग फैल गई क्योंकि मशीन पूरी तरह से विद्युत से संचालित है इसलिए तुरंत आग बुझाने पानी का उपयोग करना किसी व्यक्ति के लिए जानलेवा एवं संसाधन के लिए नुकसानदेह हो सकता था इसलिए ज्वलंत मशीन से इलेक्ट्रॉनिक कनेक्शन हटाने के बाद पानी का छिड़काव कर आग बुझाया गया ।हालांकि तब तक ड्रिल मशीन काफी हद तक जल चुकी थी मशीन में आग लगने की वजह इंजन पार्ट्स का अत्यधिक गर्म हो जाना बताया जा रहा है जिस से निकली हल्की सी चिंगारी नहीं भारी भरकम मशीन को अपने चपेट में ले लिया जिससे करोड़ों की मशीन जल गई फिलहाल आग लगने की वजह एवं नुकसान का सही आकलन विभागीय जांच के उपरांत ही हो पाएगा वही इस आगजनी से किसी कर्मचारी के हताहत होने की खबर नहीं है वैसे तो एसईसीएल की हर विशालकाय मशीन करोड़ों की लागत की होती है आज जिस ड्रिल मशीन में आगजनी हुई है या मशीन भी करोड़ों रुपए की बताई जा रही है या ड्रिल मशीन ओवरबर्डन की मिट्टी में कई मीटर तक ड्रिल कर गड्ढे बनाती हैं जिसमें ब्लास्टिंग हेतु बारूद भरा जाता है ब्लास्टिंग उपरांत मिट्टी को हटाकर कोयले को बाहर निकाला जाता है।

Related Articles

Back to top button