अन्यबिलासपुर

कुली के सरपंच ठेकेदार बनकर पंचायत के कार्यो में कर रहा मनमानी, गाव का विकास पड़ा ठप्प

Advertisement

छलपूर्वक, राजनीतिक रसूख व रुपए के दम पर जीती सरपंच ने चुनाव, कुली के ग्रामीणों ने की रिकाउंटिंग कराने की मांग

निलेश मसीह-बिलासपुर| जनपद पंचायत मस्तूरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुली पंचायत चुनाव का निर्णय के इंतजार में अभी तक ग्रामीणों द्वारा मांग किया जा रहा हैं कि जल्द ही अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी निर्णय करे,क्योकि गाँव के विकास गति धीमी सी हो गई हैं| विदित हो कि ग्राम पंचायत चुनाव में वर्तमान सरपंच द्वारा छल पूर्वक राजनीतिक रसूख और रुपए के दम पर अपने पक्ष में जीत हासिल करवाया गया था,अतः एसडीएम मस्तूरी जल्द रिकाउंटिंग करे,जिससे सच्चाई की जीत हो सके।क्योकि शासन की योजनाए,का सरपंच द्वारा केवल मोटी कमाई कर रहा क्योंकि सरपंच भी वही हैं और चर्चित ठेकेदार भी वही हैं|

Related Articles

Back to top button