अन्यछत्तीसगढ़

कुर्सी का खतरा ऐसा मंडराया की साढ़े तीन साल बाद विधायक विक्रम मंडावी को प्रशासनिक अमले के साथ पँहुचना पड़ा निकाय की जनता के बीच

Advertisement

कुर्सी का खतरा ऐसा मंडराया की साढ़े तीन साल बाद विधायक विक्रम मंडावी को प्रशासनिक अमले के साथ पँहुचना पड़ा निकाय की जनता के बीच

बीजापुर क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डो का सघन जनसंपर्क किया वार्ड वासियों के विभिन्न समस्याओं से रुबरु होकर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिये।

नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 02,05,06,08,09,10 एवं 12 मे भ्रमण के दौरान वार्ड वासियों ने पेयजल, सीसी सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट, सहित लंबित पेंशन प्रकरण की जानकारी दी। विधायक श्री मंडावी ने छोटे-छोटे सीसी सड़क जैसे 60-100 मीटर वाली को तत्काल स्वीकृत कर कार्य शुरू करने को कहा।

वार्ड वासियों ने अतिक्रमण की समस्या से अवगत कराते हुए सीसी सड़क निर्माण में बाधित होने की बात बताई जिस पर विधायक मंडावी ने एसडीएम एवं तहसीलदार को अतिक्रमण हटाकर सड़क एवं नाली निर्माण के लिए जगह सुरक्षित करने के निर्देश दिए। पानी की समस्या के निजात दिलाने त्वरित 10 नग बोरिंग खनन की स्वीकृति दी एवं जहां जलस्तर नीचे है वहां सुगमतापूर्वक पानी टैंकर के माध्यम से नियमित पेयजल उपलब्ध कराने को कहा। वार्ड क्रमांक09 मे सामुदायिक भवन को तत्काल मरम्मत कराने सीएमओ को निर्देश दिया गया।

इसी तरह सभी वार्डों में पेयजल नाली, स्ट्रीट लाइट, एवं. सीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। वार्ड वासियों के मांग पर बस स्टैंड के पीछे नाला मे स्टाप डैम बनाने पानी की समस्या को दूर करने विभागीय अमला को अवलोकन करने के निर्देश दिए। सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर लोगों की समस्या से अवगत होकर उनका समुचित निराकरण के निर्देश दिए। आवासीय पट्टा की मांग पर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने एसडीएम बीजापुर डाँ हेमेंद्र भूआर्य को आवश्यक निर्देश दिए वहीं आंगनबाड़ी केन्द्र में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने जिला कार्यक्रम अधिकारी लुपेन्द्र महिनाग को निर्धारित समय सीमा मे पूर्ण करने के निर्देश दिए नगरपालिका क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम,कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य बसंत राव ताटी,पार्टी पदाधिकारी लालू राठौर,नगरपालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर सहित वार्ड पार्षद,एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ सहित विभागीय जिला अधिकारी गण उपस्थित

Related Articles

Back to top button