बिलासपुर

हम भारत के लोग किसान मजदूर महासंघ ने सड़क सत्याग्रह करते हुए चक्का जाम किया!

Advertisement

किसान मजदूर महासंघ एवम् हम भारत के लोग संगठन के संयोजक श्याम मूरत कौशिक के नेतृत्व में आज कई किसान एवम् राजनीतिक संगठनों के साथ किसान बिल के खिलाफ सड़क सत्याग्रह करते हुए चक्का जाम किया!
राष्ट्रीय किसान आंदोलन के आव्हान पर आज अखंड किसान आंदोलन के 48 वे दिन पर नेहरू चौक में 12 बजे से 3 बजे तक काले किसान कानून, स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, गिरफ्तार किसानों को रिहा करने, किसानों के विरुद्ध दर्ज झूठे मामले वापस लेने एवम् किसानों को एमएसपी को कानूनी गारंटी दिलाने की मांग को लेकर किसान सड़क सत्याग्रह करते हुए चक्का जाम एवम् आमसभा का आयोजन किया गया।
आज के प्रदर्शन एवम् चक्का जाम आंदोलन में किसान मजदूर महासंघ, हम भारत के लोग संगठन, कांग्रेस शहर एवम् ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिलासपुर, आप पार्टी, सीपीआई, मार्क्स वादी कम्युनिस्ट पार्टी, किसान सभा एवम् कई किसान संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर भागीदारी निभाए।आम सभा की अध्यक्षता किसान नेता नंद कश्यप ने करते हुए कहा कि ये मोदी ने अपने बजट भाषण में स्पष्ट रूप से कह दिया है कि उसका बजट आम जनता व किसान के लिए नहीं है बल्कि ये बजट पूंजी पतियों के लिए है। आज की सभा में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि ये किसान बिल किसानों के खिलाफ है और वे हमेशा किसानों की लड़ाई में साथ रहेगा।महापौर रामशरण यादव एवम् सभापति नजरुद्दिन छोटे ने कहा कि कि जब किसान ये बील जब किसान नहीं चाह रहे हैं तो मोदी सरकार जबरदस्ती में लागू क्यो कर रही है अर्थात ये सिद्ध होता है कि ये बिल किसानों के लिए नहीं बल्कि उद्योगपतियों के लिए है। समाज वादी किसान नेता आनंद मिश्रा ने कहा कि ये बीजेपी आरएसएस की मनुवादी सरकार देश की जनता को बर्बाद करने के लिए एवम् अपने उद्योगपति मित्रो को आबाद करने के लिए ये बिल लाई है जिसका हम विरोध करते है, एटक जिलाध्यक्ष काम पवन शर्मा एवम् मार्क्सवादी नेता रवि बनर्जी ने कहा कि ये ये अड़ानी अंबानी के दलाल आरएसएस बीजेपी की सरकार जो देश को बेचने में लगी हुई है तथा जो देश के किसान और खेत को पूंजीपतियों के हाथ में बेचने के लिए सत्ता में आई है और उसी काम में लगी हुई है इसलिए अब मोदी को सत्ता से हटाने की मांग ही करनी चाहिए।किसान नेता अंबिका कौशिक एवम् कांग्रेस नेता पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेई ने कहा कि अभी तक के किसी भी प्रधान मंत्री के द्वारा लाए गए बिल का इस प्रकार से विरोध नहीं हुआ जिस प्रकार से मोदी के द्वारा लाए गए किसान बिल का विरोध किसानों के ही द्वारा किया जा रहा है अतः ये सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। आप पार्टी के नेता ईश्वर सिंह चंदेल, एवम् विनय जायसवाल ने कहा कि ये किसानों की हत्यारी सरकार एवं दुश्मनों के बजाय अपने ही देश के किसानों से लडने एवं बदनाम करने वाली सरकार को अब पद में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है,आज के आमसभा को कांग्रेस नेता जहुर अली, शिवा मिश्रा, काम लल्लन सिंह,ओबीसी नेता अजय राय, वामसेफ के जय केशरी, महिला सामाजिक कार्यकर्ता आशा सुबोध एवम् एड प्रियंका शुक्ला ने कहा कि ये महिला एवम् किसान मजदूर विरोधी, दलित आरक्षण विरोधी आरएसएस बीजेपी की सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है केवल भारत की कौमी एकता को बिगाड़ कर नफरत की राजनीति कर अंध भक्त तैयार करने में लगी हुई है। आज की सभा को जहुर अली, शिवा मिश्रा, नागेश्वर मिश्रा एड सलीम काजी कांग्रेस नेता रविन्द्र सिंह, कांग्रेस नेता ऋषि पांडेय, एड के ए अंसारी, मो आसिफ भाभा, विक्की आहूजा, महेश दुबे, सुभाष ठाकुर, कांग्रेस नेता बद्री जायसवाल सूखाऊ निषाद, ने भी संबोधित किया।
आज के प्रदर्शन में राजेश शर्मा, आर एन मिश्रा, परमेश्वर वर्मा, केजू राम वर्मा, रामकुमार यादव, मनोज पाल, डी डी सिंह, चिल्लू ठाकुर, विकास दुबे सेवादल, महेश्वर साहू , विनोद साहू कंगेस नेता, जयदीप रविंसान, अरविंद शुक्ला, ओमप्रकाश, अशोक शुक्ला कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सेवादल, श्री मती चित्रलेखा वस्त्रकर, रविन्द्र सिंह प्रदेश सचिव कांग्रेस छग, अन्नपूर्णा ध्रुव सेवादल, कविता कोल, नीरा साहू, आशा पांडेय, कमल गुप्ता, शंकर कश्यप, काजू महाराज, अनूप श्रीवास्तव, अजय काले, संतोष काले, रामफल कश्यप, सेवाराम यादव, संगीता मोइत्रा, प्रशांत पांडेय, परमेश्वर राजपूत, त्रिवेणी तिवारी, के ए अंसारी, संजय महेंद्र, सै इमरान हुसैन, एड राजदीप छाबड़ा, सरदार रणजीत सिंह खनूजा, मो अय्यूब कांग्रेस नेता, कांग्रेस नेता बृजेश साहू, डा अशोक शीरोडे एड लखन सिंह, रश्मि प्रधान, पूजा प्रजापति, रजनी परिहार, शोभना ध्रुव, विजय लता सोनी, आरती ठाकुर, मोंगरा, गौतम कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button