बिलासपुर

किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन दिवंगत किसानों को मोमबत्ती जलाकर दी गई श्रद्धांजलि

Advertisement

किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन
दिवंगत किसानों को मोमबत्ती जलाकर दी गई श्रद्धांजलि

बिलासपुर सवितर्क न्यूज
बिलासपुर । केंद्र सरकार के द्वारा पारित कृषि कानून का विरोध कर रहे पंजाब हरियाणा के शहीद किसान साथियों को श्रद्धांजलि देने के लिए
सभा का आयोजन

“हम भारत के लोग ” द्वारा रविवार शाम बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक पर किया गया। जिसमें शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन सहित पंजाबी समाज, जागरूक नागरिकों द्वारा किसानों के आंदोलन के साथ एकजुटता प्रकट करते हुए मोमबत्ती जलाकर शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी गई। सभा में वक्ताओं ने तीनों किसान विरोधी बिलों को वापस लेने की मांग की। देश मे चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में सोमवार 21 दिसम्बर से नेहरू चौक में अखंड क्रमिक धरना दिए जाने की जानकारी दी। यह धरना केंद्र

सरकार के द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने और देश में किसान आंदोलन की समाप्ति तक निरंतर चलने वाला होगा ताकि देश की किसानों को पूंजीपति के चंगुल से बचाया जा सके और देश के गरीब,किसान पूंजीवाद की भेट न चढ़ सके। वक्ताओं ने किसानों मजदूरों के साथ ही सामाजिक संगठनों, जागरूक नागरिकों से धरने में शामिल होने की अपील की है। आज के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में

प्रभाकर ग्वाल जी, श्याम मूरत कौशिक, लखन सिंह, अशोक शिरोडे संजीत बर्मन, शिव सारथी, गणेश कोसले, कुणाल रामटेके, अजीत धृतहारे, मोहम्मद, आसिफ भाभा, रामाराव, फैज अहमद, शरद जायसवाल, राहुल सेन, धीरज शर्मा, देवेन्द्र विश्वकर्मा, दीपक महंत, अजय राय, रमेश कश्यप, हेमलता साहू, पूजा प्रजापति, विजयलता सोनी, शोभना ध्रुव, सूरज सोनवानी, आशीष टंडन, जीशान खोकर, आमिर, लोकेश उके, हेमन्त कौशिक, प्रफुल कौशिक, आदि लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button