Uncategorizedअपराधबिलासपुर

*कार और हाईवा की टक्कर , जिसके बाद सड़क पर बिखर गए गांजे के पैकेट , दुर्घटना से हुआ तस्करी का खुलासा*

Advertisement

कार और हाईवा की टक्कर , जिसके बाद सड़क पर बिखर गए गांजे के पैकेट , दुर्घटना से हुआ तस्करी का खुलासा

बिलासपुर। सोमवार रात को इंदिरा सेतु में एक कार सामने से आ रही हाईवा से टकरा गई ।

इस दुर्घटना में से गांजा तस्करी का भेद खुल गया। इस टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर गांजे के पैकेट बिखर गए।

सरकंडा थाना क्षेत्र में इंदिरा सेतु के पास रात करीब 11:30 बजे उत्तर प्रदेश पासिंग की एक कार तेज रफ्तार से महामाया चौक के पास हाईवा से टकरा गई ।

इस टक्कर में कार का बोनट खुल गया और बोनट में छिपाकर रखे गांजा के पैकेट सड़क पर गिर गए। कार में 3 लोग सवार थे।

इस दुर्घटना के बाद 2 लोग तो कार से निकल कर भाग निकले, जबकि ड्राइवर पकड़ा गया

मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर की पहले तो जमकर पिटाई की फिर पुलिस को सूचना दे दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर कार में रखे गांजे के पैकेट जप्त कर ली

हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इससे पहले कई पैकेट वहां खड़े लोगों ने भी गायब कर दिए थे।

पुलिस के अनुसार गाड़ी में यूपी का नंबर प्लेट जरूर लगा है मगर पुलिस को आशंका है कि यह फर्जी नंबर प्लेट है।

पुलिस ड्राइवर से फरार आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है तो वही गांजे तस्करी के मामले की भी पूरी पड़ताल की जा रही है।

Related Articles

Back to top button