छत्तीसगढ़शिक्षा

कांकेर की प्रियल देवांगन 12वीं बोर्ड में टॉप टेन में आठवें स्थान पर, जिले में प्रथम…!

Advertisement

कांकेर संवाददाता – प्रमिला नेताम

कांकेर की प्रियल देवांगन 12वीं बोर्ड में टॉप टेन में आठवें स्थान पर, जिले में प्रथम…!

कांकेर। जिले की छात्राओं ने दसवीं व बारहवी दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं में अपना दबदबा कायम रखा है। 12वीं की परीक्षा में जहां प्रियल देवांगन टॉप टेन में जगह बनाई है। वहीं दूसरी तरफ दसवीं की परीक्षा में एसेबेड़ा की रिया हालदार 98 फीसदी अंक लाकर राज्य में चौथा स्थान हासिल किया है।

कांकेर की बारहवीं की छात्रा प्रियल देवांगन ने टॉप 10 की सूची में 95.8 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है। रिजल्ट घोषित होने के बाद जब मीडिया ने प्रियल देवांगन और उसके परिजनों को मेरिट सूची में नाम आने की जानकारी दी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जैसे ही इसकी जानकारी प्रियल को लगी तो वो अपने खुशी के आंसू रोक ना सकी। माता-पिता का बड़ा योगदान : प्रियल देवांगन का कहना है कि ”पिता पतंजलि स्टोर की दुकान चलाते हैं.उन्होंने परीक्षा के लिए बहुत मेहनत की थी। शुरू से जो टीचर पढ़ाते थे उसी को पढ़कर आगे बढ़ती रही। पेपर के दौरान खुद से बहुत मेहनत शुरु की. दिन में 6 से 7 घंटे और पूरी रात पढ़ाई किया करती थी. रात में पढ़ने के दौरान प्रियल की मां भी रात में जागा करती थी.इसमें माता पिता का बहुत योगदान है.” प्रियल नीट की तैयारी करके डॉक्टर बनना चाहती है।

Related Articles

Back to top button