अन्यछत्तीसगढ़बिलासपुर

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम जनता की समस्याएं, ग्राम कर्रा में स्कूल मरम्मत करवाने ग्रामीणों ने की मांग

Advertisement


कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम जनता की समस्याएं

ज़िला ब्यूरो प्रमुख हरीश माड़वा

ग्राम कर्रा में स्कूल मरम्मत करवाने ग्रामीणों ने की मांग

आज हुई 150 से ज्यादा मामलों की सुनवाई


बिलासपुर, 7 फरवरी 2023/कलेक्टर श्री सौरभकुमार ने आज यहां जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने तत्काल हो सकने वाले कुछ कामों का जहां जनदर्शन में ही समाधान कर दिया वहीं जांच एवं परीक्षण की जरूरत वाले कुछ गंभीर किस्म के मामलों को टीएल में पंजीकृत करते हुए निराकरण के लिए अधिकारियों को समय-सीमा दी। जनदर्शन में आज कलेक्टर ने 150 से ज्यादा मामलों की सुनवाई की। उन्होंने जरूरतमंद लोगों को मौके पर ही राशनकार्ड बनवाकर दिये, जिससे सभी ने खुश होकर त्वरित सुनवाई के लिए कलेक्टर को धन्यवाद दिया।


कलेक्टर श्री सौरभकुमार ने आज शहर सहित दूर-दराज से आये ग्रामीणों और किसानों से एक-एक कर मुलाकात कर बड़ी इत्मीनान से उनकी समस्याएं सुनी। जनदर्शन में पहुंचे कोटा ब्लाॅक के ग्राम पंचायत नवागावं कर्रा के सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों ने स्कूल मरम्मत के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने मामले को टीएल में रखते हुए इस पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत को दिए। ग्राम निरतू के श्री केदार पटेल सहित अन्य ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर अवैध कब्जा हटाने की मांग की। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में शासकीय जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। कलेक्टर ने एसडीएम को मामले की जांच के निर्देश दिए। तिफरा के श्री मनोज मानिकपुरी ने आरबीसी-64 के तहत आर्थिक सहायता राशि दिलाने की मांग की। जनदर्शन में आए ग्राम पंचायत बुंदेला के सरपंच सहित ग्रामीणों ने शासकीय प्राथमिक शाला खोलीपारा में शिक्षक की नियुक्ति के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में स्कूल में केवल एक ही सहायक शिक्षक है, जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस मामले को जिला शिक्षा अधिकारी देखेंगे। मस्तूरी तहसील के ग्राम कर्रा निवासी हसराम पटेल ने अपने आवेदन के माध्यम से एनटीपीसी सीपत द्वारा उनकी अधिकृत भूमि के लिए मुआवजा एवं क्षतिपूर्ति दिलाने की बात रखी। कलेक्टर से इस संबंध में एसडीएम मस्तूरी को इस संबंध में जांच कर कार्यवाही करने कहा। कोटा ब्लाॅक के केन्दा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य ने स्कूल परिसर से स्थानीय ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे बेजा कब्जा को हटाने एवं सीमांकन किये जाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने मामले को एसडीएम बिलासपुर को सौंपा। ग्राम पंचायत पोड़ी की श्रीमती राधाबाई ने स्वरोजगार व्यवसाय के लिए लोन राशि स्वीकृत होने के बाद भी बैैंक द्वारा लोन नहीं दिए जाने की शिकायत की। कोटा ब्लाॅक के ग्राम पंचायत जाली की सरंपच श्रीमती ईतवारा बाई मरावी द्वारा नवीन पंचायत भवन निर्माण की स्वीकृति के लिए आवेदन दिया गया। कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को आवश्यक कार्यवाही करने कहा। ग्राम कपसिया कला के श्री सावन भारती ने इलेक्ट्रानिक ट्राईसिकल के लिए गुहार लगाई। इस मामले को समाज कल्याण के उपसंचालक देखेंगे।

Related Articles

Back to top button