अन्यछत्तीसगढ़

करतला रेंज में दंतैल की दस्तक,,, दहशत में ग्रामीण

Advertisement

करतला रेंज में दंतैल की दस्तक,,,, दहशत में ग्रामीण

कोरबा। लंबे समय के बाद कोरबा वनमंडल अंतर्गत करतला रेंज में दंतैल ने दस्तक दी है। बताया जा रहा है कि दंतैल विचरण करते हुए यहां पहुंचा है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत है। करतला रेंज में एक दंतैल हाथी ने दस्तक दे दी है। इस दंतैल को आज सुबह नोनदरहा बीट के जंगल के कक्ष क्रमांक 1154 में विचरण करते हुए देखा गया और इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई, जिस पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर दंतैल की निगरानी में जुट गया है। रेंजर राजेश चौहान ने बताया कि वन विभाग द्वारा आसपास के गांवों में मुनादी करा दी है। ग्रामीणों से सचेत रहने को कहा गया है। उधर कटघोरा वनमंडल के ऐतमा नगर व पसान रेंज में 49 हाथी दो अलग-अलग झुंडों में विचरण कर रहे हैं। इन हाथियों ने फिलहाल कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है। बड़ी संख्या में हाथियों के विचरण करने से ग्रामीण दहशत में है। इससे पहले ये हाथी केंदई रेंज के परला व बेलबंधा पहाड़ में एक पखवाड़े से भी अधिक समय से डेरा डाले हुए थे। दो दिन पहले ही हाथियों ने पहाड़ से नीचे उतरकर आगे का रूख किया और पसान रेंज के जलके जंगल तथा ऐतमा नगर के जंगल में पहुंच गया। हाथियों के केंदई रेंज से जाने पर वहां के वनअमले ने राहत की सांस ली है। लेकिन पसान व ऐतमा नगर की परेशानी बढ़ गई है।

Related Articles

Back to top button