अन्यछत्तीसगढ़राजनीति

कटघोरा सीईओ से नाराज़ जनपद अध्यक्ष व सदस्यों ने पंचायत कार्यालय मे ताला जड़ने का किया प्रयास

Advertisement

पाली से शशिमोहन कोशला के साथ संवाददाता संजय यादव की ख़ास ख़बर

कटघोरा सीईओ से नाराज़ जनपद अध्यक्ष व सदस्यों ने पंचायत कार्यालय मे ताला जड़ने का किया प्रयास कार्यालय के सामने बैठे धरने पर SDM की समझाइश के बाद भी धरना नही समाप्त करने की बात कही.

कटघोरा जनपद पंचायत के दफ्तर में सोमवार को जनपद अध्यक्ष समेत दूसरे सदस्यों ने सीईओ एचएन खोटेल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पंचायत कार्यालय में ताला जड़ने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर उपस्थित तहसीलदार व कटघोरा थाना प्रभारी ने कार्यालय में ताला जड़ने से रोक दिया। इस बीच पुलिस व जनपद सदस्यों की मामूली झूमाझटकी भी देखने को मिली। सदस्यों के मुताबिक सीईओ खोटेल का व्यवहार अभद्र और अनुचित है। सीईओ एचएन खोटेल को जिला प्रशासन द्वारा 5 वी बार कटघोरा जनपद कार्यालय भेजा गया है सदस्यों की मानें तो सीईओ खोटेल शासकीय कार्यों में न ही सचिवों का सहयोग करते हैं और न ही सदस्यों को कोई तवज्जो देते हैं।आलम यह है कि पंचायत के पंच-सरपंच और जनप्रतिनिधियों ने जनपद कार्यालय में आना भी बंद कर दिया है।जनपद कटघोरा की अध्यक्ष लता कंवर ने सीईओ पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर एच. एन. खोटेल 5 वी बार और लंबे समय तक पदस्थ हैं। इतनी लंबी अवधि तक एक ही स्थान पर पदस्थ होने के कारण अब इनके कार्य शैली एंव व्यवहार, निर्वहन में बदलाव आ गया है और सभी जनपद सदस्यों व सरपंच सचिवों के विरूद्ध अप शब्द का प्रयोग कर प्रताड़ित करते है। एंव दबावपूर्वक कार्य कराते है जिससे हम जनप्रतिनिधियों व सचिवों में मानसिक दबाव बना रहता है। लापरवाही के कारण इस बार दिपावली जैसे मुख्य त्यौहार में सचिवों को वेतन प्राप्त नही हुआ। इन सब बातों से सचिवों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जिला कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ को शिकायत देने के बाद भी अभी तक कार्यवाही नहीं कि गई है इस वजह से आज वे कार्यालय में ताला बंद करने आये थे लेकिन ताला बंद न करने की स्थिति में सीईओ पर कार्यवाही नही की जाती तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे।तहसीलदार व थाना प्रभारी मौके पर रहे मौजूदजनपद अध्यक्ष लता कंवर की अगुवाई में सोमवार को करीब दर्जन भर सदस्य दफ्तर पहुंचे. जिसके बाद सभी ने जनपद कार्यालय में ताला जड़ने का प्रयास किया. तालाबंदी के दौरान जनपद CEO खोटेल अपने कार्यालय में उपस्थित नही रहे और सभी कर्मचारी अपने चैंबर में ही मौजूद थे. उन्होंने इसकी सूचना तत्काल तहसीलदार व कटघोरा थाना प्रभारी को दी. मौके पर पहुंचे तहसीलदार सुरेश मेरिया व थाना प्रभारी नवीन देवांगन ने सदस्यों कार्यालय में ताला जड़ने से रोका और समझाया. हालांकि प्रदर्शनकारी सदस्य अपनी मांगों के पूरा होने से पहले किसी भी तरह की वार्ता के लिए नहीं तैयार हुए और धरने पर बैठे रहे। उनकी मांग है कि जब तक जनपद के सीईओ एचएन खोटेल को जनपद कार्यालय से नहीं हटाया जाता है तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे।जब तक नहीं होगी कार्यवाही तब तक धरना नहीं होगा समाप्त.

Related Articles

Back to top button