छत्तीसगढ़

कटघोरा उपजेल में प्रातः सभी कैदियों का रेंडम कोविड-19 टेस्ट कराया गया। जिसमें जेल के लगभग 98 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए। इस बात की जानकारी कटघोरा बीएमओ रुद्र पाल सिंह कँवर ने दी है

Advertisement

कोरबा – जिले के कटघोरा उपजेल में प्रातः सभी कैदियों का रेंडम कोविड-19 टेस्ट कराया गया। जिसमें जेल के लगभग 98 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए। इस बात की जानकारी कटघोरा बीएमओ रुद्र पाल सिंह कँवर ने दी है

। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी कैदियों का टेस्ट कराया गया था जिसमें लगभग 90% कैदी संक्रमित पाए गए। जिसके बाद सभी कैदियों को जेल में ही कोरेंटाइन कर दिया गया है। संक्रमण कहां से फैला है, इसका सोर्स क्या था इसका पता लगाया जा रहा है।आज कैदियों के सर्दी बुखार के लक्षण के बाद 138 कैदियो की जांच की गई जिसके बाद इसमें 98 कैदी संक्रमित पाए गए।इसके बाद जेल प्रशासन के बीच इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है।

Related Articles

One Comment

  1. एक सवाल है मेरा की क्या जेल में क्वेरेंटिंन करने के लिए पर्याप्त जगह है क्योंकि पहले से ही जेलो में जरूरत से ज्यादा कैदी , हवालाती है।
    पैरोल में बाहर लोगो को भी अभी अंदर न लिया जाए आप समझ सकते है मैं ऐसा क्यों लिख रहा हु।

Back to top button