अन्यछत्तीसगढ़

बम्हनीडीह थाना क्षेत्र में ,दो ट्रक में भिड़ंत, ड्राइवर जलकर हुआ खाक

Advertisement

ओवरटेक के चक्कर में, दो ट्रक आपस में भिड़ंत, ड्राइवर जलकर हुआ खा

असलम खान,जांजगीर-चांपा। बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम गोविंदा चौक के पास रात के समय ओवरटेक करने के चक्कर दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना से बालको से एल्युमिनियम लोडकर हैदरदाबाद जा रहे ट्रक में आग लग गई और चालक केबिन में फंस गया और वह जिंदा जल गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड की मदद से आग बुझाने का असफल प्रयास किया, यहां घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू किया गया, मगर तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था और ड्राइवर की केवल हड्डियां ही बची थी। इस संबंध में बम्हनीडीह पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के जमुई जिला थाना सोनो निवासी पवन यादव पिता दशरथ यादव उम्र 23 वर्ष रायपुर के प्राइवेट रमन रोडवेज कंपनी की ट्रक चलाता था।27 मई की रात वह अपने ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनयू 6173 व उसका साथी ड्राइवर हरिशंकर ट्रक क्रमांक सीजी 04 एएफ6255 को लेकर एल्युमिनियम क्वायल लोड करने बालको पहुंचे। यहां उन्होंने अपने- अपने ट्रकों में हैदराबाद के लिए एल्युमिनियम क्वायल लोड किया और रात लगभग 12 बजे दोनों हैदराबाद के लिए रवाना हुए। प्लांट से निकलने के बाद दोनों ढाबा पहुंचे और एक साथ बैठकर खाना खाया। खाना के बाद दोनों आगे के लिए निकले। पवन ट्रक को तेज रफ्तार से चलाते हुए आगे निकल गया। इसी दौरान बम्हनीडीह थाना अंतर्गत सोनाईडीह गांव के गोविंदा चौक के पास पवन आगे बढ़ने के चक्कर में एक ट्रक को ओवरटेक करने लगा। इसी दौरान सामने वाले ट्रक से भिड़ंत हो गई और पवन का ट्रक सड़क से नीचे उतर गया। दोनों ट्रकों की भिड़ंत इतनी जबरस्त थी कि ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रकों के टकराने की आवाज सुनकर ग्रामीण भी उठ गए और बाहर निकलकर देखने लगे। दुर्घटना इतनी भयावह थी की चालक ट्रक के अंदर ही फंस गया था और ट्रक में खाना बनाने के लिए रखे गैस सिलेंडर से गैस रिसाव होने लगा। दुर्घटना होने से एल्युमिनियम में चिंगारी उठी और गैस के संपर्क में आते ही आग पकड़ लिया। आग इतनी तेज थी कि ड्राइवर को निकालने का मौका ही नहीं मिला और पवन अंदर फंस कर जल गया।चीख पुकार सुनकर सड़क किनारे बसे कुछ लोग उठे और उन्होंने देखा कि ट्रक अंदर फंसा ड्राइवर अपनी जान बचाने के लिए जोर जोर से गुहार लगा रहा है, लेकिन आग इतनी तेज थी कि किसी की हिम्मत नहीं हुई। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी डायल 112 को दी। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौक पर पहुंची और आग बुझाने कोशिश की गई। इस दुर्घटना में ट्रक चालक की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ट्रक की दुर्घटना होने के तुरंत बाद उसमें आग लग गई और अंदर फंसे ड्राइवर की आवाज सुनकर वे लोग दहल गए। आग देखते ही देखते इतनी तेज हो गई की ड्राइवर को बचाने की कोशिश भी नहीं हो सकी। वहां पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा 112 को फोन कर घटना कि सूचना दी गई और मौके पर पहुंच कर 112 टीम द्वारा फायरब्रिगेड को बुलाया गया फायरब्रिगेड ने पहुंच कर ट्रक पर लगे आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने के बाद ट्रक पूरी तरह से जल गया था और अंदर फंसे ड्राइवर की सिर्फ हड्डियां ही बची। दुर्घटना के दूसरा ट्रक का चालक वाहन लेकर भाग रहा था, मगर उसे नवागढ़ पुलिस ने पकड़ लिया और उससे पूछताछ की जा रही

Related Articles

Back to top button