अन्यछत्तीसगढ़धर्म-कला -संस्कृतिबिलासपुरराष्ट्रीय

ओछिनापारा विद्यालय में तिरंगा शान से फहराया गया
शिक्षक दिनेश पाण्डेय सम्मानित

Advertisement

ओछिनापारा विद्यालय में तिरंगा शान से फहराया गया
शिक्षक दिनेश पाण्डेय सम्मानित..
रतनपुर, हरीश माड़वा

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला ओछिनापारा में 75वीं स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी आर कौशिक, अध्यक्षता लक्ष्मी सूरज, विशिष्ट अतिथि आकाशवाणी के प्रसिद्ध कलाकार हरीश माड़वा,ज्वाला कौशिक,पंकज कोशले, शैलेन्द्र मांडवा थे। आजादी पर्व का आगाज़ अतिथियों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्जविलत करके किया गया. तत्पश्चात अतिथियों ने तिरंगा झंडा फहराया। राष्ट्रगान गाने के बाद देशभक्ति नारों से देशपर शहीद होने वाले शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई. मुख्य अतिथि ने कहा- आजादी का पर्व हमें एकजुट रहने की प्रेरणा देता है.हरीश मांडवा ने कहा-बच्चों में देशभक्ति की भावना बढ़नी चाहिए.राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक दिनेश पाण्डेय ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा-हमें जाति-धर्म से ऊपर उठकर एक होकर काम करने की बहुत जरूरत है.शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर राज्यपाल स्मृति पुरस्कार पाने वाले मिडिल स्कूल के शिक्षक दिनेश कुमार पांडेय को शाला प्रबंधन व विकास समिति ओछिनापारा व वार्डवासियों पालकों की ओर से शाल, श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया.उनके द्वारा कोरोना काल में भी मोहल्ला शाला व ऑनलाइन कक्षा द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाने-लिखाने पर उनका प्रशंसा करते हुए सहयोग देने की बात कही गई.कार्यक्रम का सफल संचालन दिनेश पाण्डेय ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में प्रधान पाठक लाल साय मधुकर, नंदनी सिंह, प्रमोद कौशिक, यादव सर ,सविता, रविन्द्र,सरिता, रूपेश शामिल रहे। आजादी के पर्व में राजेंद्र पाल, सुनील श्यामदेव,रेशम भारद्वाज, राहुल यादव व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों व नगरवासियों को मिष्ठान्न वितरण कर व मध्याह्न भोजन कराके किया गया.आभार प्रदर्शन शिक्षक रितेश यादव ने किया.

Related Articles

Back to top button