बिलासपुर

एसपी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक, पुलिस पेट्रोलिंग गंभीरता से करने निर्देश

Advertisement

बिलासपुर. बुधवार को बिलासागुड़ी में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बैठक बुलाई थी। जिसमे शहर के सभी थाना प्रभारी और राजपत्रित अधिकारी उपस्थित हुए। जिनके समकक्ष पुलिस अधीक्षक ने जिले में बढ़ते अपराधी गतिविधियों पर चर्चा की। जहाँ बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने जोर दिया गया। वही शहर में शाम के वक्त भीड़ भाड़ वाले इलाकों में अपने पैनी नजर बनाए रखने आल अफसरों को निर्देशित किया है। पुलिस कप्तान ने सभी CSP और थाना प्रभारियों को शाम 6 से 8 बजे तक पैट्रोलिंग करने कहा है। इसके अलावा बिना नंबर वाली गाड़ियों को जप्त करने के साथ तीन सवारी चलने वाले वाहनों पर भी कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है।

इधर उक्त कार्यवाही में शहर के आम जनता से पुलिस अधीक्षक ने उक्त कार्यवाही में सहयोग करने अपील की है। साथ ही वाहन चलाते समय सभी दस्तवेजो को अपने साथ रखने कहा है। ताकि चेकिंग के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने सभी थाना प्रभरियो को असामाजिक तत्वों, नशे के अवैध कारोबार पर भी नकेल कसने निर्देशित करते हुए पेंडिंग मामलों को जल्द पूरा करने कहा है।

Related Articles

Back to top button