Uncategorized

महापौर ने किया एमआईसी में फेरबदल, तीन नए शामिल तो तीन हुए बाहर ….

Advertisement

एमआईसी में फेरबदल से रत्थु बाहर अनुपमा, संजय, विनोद महेश को मौका

महेंद्र मिश्रा,रायगढ़:- जिले की राजनीति में इन दिनों उठापठक चक रही है, राज्य सरकार द्वारा निगम मंडल से लेकर अन्य विभाग में जनप्रतिनिधियों को मनोनीत कर रही है, पद को लेकर चल रहे खींचतान के बीच नगर निगम के महापौर जानकी काटजू ने मेयर इन काउंसिल में फेर बदल किया है। इससे निगम राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा कर रख दिया है जो कांग्रेस कमेटी दफ्तर तक पहुच गया है।महापौर ने शहर सरकार के मंत्री मंडल ( एमआईसी) में अपने प्रदत शक्ति का उपयोग करते हुए विभाग व टीम में नए सदस्यों को शामिल किया है। जिसमें रात्थु जायसवाल को एमआईसी से बाहर कर दिया है। यहां यह बताना लाजमी होगा कि रत्थु जयसवाल दूसरी बार चुनाव जीत निगम आए है।इस वजह से उन्हें एमआईसी में लिया गया था वे विधायक के भी खाफी करीबी है। नए टीम में अनुपमा शाखा यादव, संजय चौहान व विनोद महेश को एमआईसी में शामिल किया गया है। इस तरह अब एमआईसी में पूरे 10 सदस्य हो गए है। जिसमें अनुपमा शाखा यादव को बाजार विभाग तथा संजय चौहान को जल विभाग एवम विनोद महेश को विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग का प्रभार दिया गया है। विनोद महेश को प्रभात साहू के स्थान पर लाया गया है वही लक्ष्मी साहू के बदले संजय चौहान को शामिल किया गया है।एक नजर नए एमआइसी टीम पर

सलीम नियारिया- राजस्व कमल पटेल , सफाई स्वास्थ्य-संजय देवांगन- वाहन विभाग

Related Articles

Back to top button