अन्यछत्तीसगढ़

एईपीएस जागरूकता रथ को कलेक्टर राजेन्द्र और सीईओ ने दिखाई हरी झंडी…!

Advertisement
रिपोर्टर सिरोज विश्वकर्मा

मेहनत का पैसा, मजदूरों के हाथों में, गांवों में नारा लेखन से हो रहा प्रचार- प्रसार…!

बीजापुर आधार सक्षम भुगतान प्रणाली – मेहनत का पैसा मजदूरों के हाथों में। कुछ ऐसे ही नारों के साथ जिले की ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा में लागू हो चुके आधार बेस पेमेंट सिस्टम का व्याापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने एईपीएस जागरूकता रथ को हरी झंड़ी दिखाते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सभी जिला एवं जनपद के अधिकारियों को महात्मा गांधी नरेगा योजना का भुगतान एईपीएस आधारित होने से श्रमिकों को होने वाले फायदे को मजदूरों एवं ग्रामीणों को बताने निर्देश दिए हैं। मनरेगा श्रमिकों को सिस्टम की संबंधी जानकारी एवं जागरूकता लाने जमीनी अमलों को व्याापक प्रचार-प्रसार करने को कहा।

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि कुमार साहू ने जिले में मनरेगा योजनांतर्गत कुल 1 लाख 7 हजार 4 सौ 91 कुल मजदूर पंजीकृत हैं, जिनमें से 33 हजार 9 सौ 9 मजदूर आधार भुगतान हेतु पात्र हैं। जाबकार्डधारी परिवारों को जागरूक करने एवं आधार वेरीफिकेशन कार्य को गति देने के लिए जिला स्तर से दल का गठन किया गया है जो ग्राम पंचायतों में जाकर मनरेगा श्रमिकों को जागरूक कर रहे हैं। वहीं जिले की ग्राम पंचायतों में दीवार-लेखन, नारा लेखन भी कराया जा रहा है। बीसी सखी के माध्यम से बैकिंग सुविधा ग्रामीणों तक पहुंचाने की सोच इस कार्य में सहायक होंगी। जिले में वर्तमान में 59 ग्राम पंचायतों में एयरटेल पेमेंट बैंक और बीसी सखी के माध्यम से बैंकिग सेवा पहुंचाया जा रहा है, इसके माध्यम से ग्रामीणों को गांव व घर पहुंच नकद भुगतान की सुविधा प्राप्त हो रही है।

Related Articles

Back to top button