छत्तीसगढ़बिलासपुर

ऋचा जोगी के चुनाव लड़ने की अटकलों पर लगा विराम!

Advertisement

जाति छानबीन समिति ने जोगी कांग्रेस नेत्री ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र किया निरस्त!

15-अक्टूबर,2020

मरवाही-{सवितर्क न्यूज़} मरवाही उपचुनाव में अजीत जोगी की पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पहले से ही अमित जोगी के जाति का विवाद चल रहा था, इस हालात में अमित जोगी की पत्नी रिचा जोगी को मैदान में उतारने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन अब उनकी जाति के भी मामले में पेच फंस गया है। जिला जाति सत्यापन समिति ने रिचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र निलंबित कर दिया है। पिछले दिनों मुंगेली में जाति संबंधी पेश किए गए दस्तावेज की जांच के बाद यह फैसला लिया गया। रिचा जोगी के चुनाव लड़ने की संभावनाओं के बाद कांग्रेस नेता संत कुमार नेताम ने उनकी जाति को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर जांच समिति ने ऋचा जोगी को नोटिस जारी किया था, जिसके जवाब में रिचा जोगी के भाई ऋषभ साधु ने समिति के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखा था। जाति छानबीन समिति ने इसी के आधार पर अपना फैसला सुनाया है । अमित जोगी और रिचा जोगी ने इसे कांग्रेस का षड्यंत्र बताया है । उन्होंने कहा कि मरवाही में जोगी परिवार के दबदबे से डरकर कांग्रेस सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। जांच समिति द्वारा ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र को निलंबित कर दिए जाने के बाद अब उनका जाति प्रमाण पत्र अगले फैसले तक इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा, जिसके चलते उनका नामांकन निरस्त होने की पूरी आशंका है ।
अमित जोगी की पत्नी रिचा जोगी ने गोड़ आदिवासी जाति का प्रमाण पत्र अगस्त महीने में तैयार करवाया था, जिसकी शिकायत कांग्रेस नेता संत कुमार नेताम ने की थी। मौजूदा स्थिति में मरवाही में जोगी परिवार की चुनौती खत्म होती नजर आ रही है।

Related Articles

Back to top button