बिलासपुर

इस रविवार दो पालियों में संपन्न हुई सीजीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा, आसान प्रश्न पत्र से परीक्षार्थियों के चेहरे खिले

Advertisement

बिलासपुर। कई बार टलने के बाद आखिरकार इस रविवार को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग सीजीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा संपन्न हुई। 2 पालियों में हुई इस प्रतिष्ठा पूर्ण परीक्षा की पहली पाली का पर्चा दोपहर 12:00 बजे समाप्त हुआ । कोरोना की वजह से इस बार परीक्षा में खास व्यवस्था की गई। परीक्षार्थी मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए परीक्षा देते नजर आए। अधिकांश परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर अपेक्षा अनुरूप रहा। पहले पेपर में छत्तीसगढ़ से संबंधित सवाल पूछे गए थे, जिन्हें हल करने में अधिकांश परीक्षार्थियों को कोई परेशानी नहीं हुई। बिलासपुर जिले में दो पाली में हुई परीक्षा के लिए 78 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जहां कुल 24,290 प्रतिभागी पंजीकृत थे। सुबह पहली पाली में 10:00 से 12:00 बजे तक और दोपहर दूसरी पाली में 3:00 से 5:00 तक परीक्षा संपन्न हुई। इससे पहले सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों की विशेष जांच पड़ताल की गई। परीक्षा हॉल में जाने से पहले पर्स बैग मोबाइल घड़ी केलकुलेटर स्मार्ट वॉच आदि बाहर रखवा लिए गए ।परीक्षार्थियों को केवल प्रवेश पत्र आईडी कार्ड और पेन ही अंदर ले जाने की इजाजत मिली । यहां तक कि उन्हें सैनिटाइजर और पानी भी अंदर नहीं ले जाने दिया गया। परीक्षार्थियों को मुश्किल ना हो इसके लिए पहले ही उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए थे। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रदेश के करीब 1, लाख 15 हज़ार 973 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसके लिए राज्य भर के 17 जिला मुख्यालयों में 347 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जिसमें से सर्वाधिक बिलासपुर में 78 केंद्र थे। बिलासपुर में पहली पाली में 21, 378 और दूसरी पाली में 21209 परीक्षार्थी शामिल हुए । दूसरी पाली में 381 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे ।इस बार 140 पदों के लिए राज्य सेवा आयोग परीक्षा 2020 का आयोजन किया गया है जिस की प्रारंभिक परीक्षा इस रविवार को संपन्न हुई इसके पश्चात मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के बाद प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button