अपराधछत्तीसगढ़

आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

मनोज शुक्ला,रायपुर,आबकारी विभाग की जबरदस्त कार्यवाही जब्त , की गई शराब की कीमत लगभग 8 लाख 120 नग बोटल कुल 176.4 बल्क लीटर मदिरा जब्त की। उपायुक्त आबकारी ज़िला रायपुर श्री अरविंद पाटले के मार्गदर्शन में.आज गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर रायपुर बलौदा बाजार मार्ग में ग्राम भैंसा में एक संदिग्ध वाहन महिंद्रा XYLO CG 04 HW 7206 की तलाशी लेने पर वाहन में भरी 120 बोटल एवं 480 नग पाव रॉयल BLUE WHISHKY कुल मात्रा 176.4 लीटर मदिरा जब्त कर आरोपी सुरेंद्र प्रसाद एवं आजम खान निवासी भिलाई जिला दुर्ग को पकड़ कर आरोपियों के विरुद्ध 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया ,गिरफ्तार आरोपियों से पूछ ताछ करने पर मौके से फरार सोनू सरदार एवं रंजीत सिंह राणे निवासी भिलाई नामक तस्करों के नाम प्रकाश में आये हैं, जिनकी तलाश की जा रही है प्रकरण को प्रकाश में लाने मे आबकारी उप निरीक्षक श्री मति नीलम किरण सिंग,श्री जी आर आड़े, श्री पंकज कुजूर ,श्री साहू मुख्य आरक्षक जागेश्वर वर्मा ,लखन लाल ओसले आरक्षक सुमीत शर्मा ,सिमोंज मिंज ,संजय तिवारी साथ रहे।

Related Articles

Back to top button