अन्यछत्तीसगढ़

आज सुबह फिर मौसम में बदलाव… बिलासपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश

Advertisement

कमल दुसेजा,बिलासपुर_ आज सुबह फिर मौसम में बदलाव… बिलासपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश प्रदेश में बीते सप्ताह से मौसम का कहर जारी है। तेज हवाओं के साथ आज सुबह फिर मौसम में जबरदस्त बदलाव हो गया। राजधानी रायपुर में सुबह 7 बजे आसमान में छाए काले बादलों की वजह से दिन रात जैसा लगने लगा। तेज हवाओं के साथ कई जिलों में बारिश हो रही है। जिसके चलते प्रदेश में मानसून की स्थिति बन गई है। इस जिले में चार दिनों से लगातार हो रही बारिश गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते बिजली गुल है। इलाके सहित अमरकंटक में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के साथ तेज हवाओं के चलते करीब एक दर्जन से अधिक स्थानों पर कुदरत का कहर नजर आ रहा है। कहीं पेड़ गिर गए तो कहीं कुछ कच्चे मकानों को भारी नुकसान हुआ है। बेमौसम बारिश के चलते शहरी इलाकों में कई जगहों पर जलजमाव के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि पिछले चार दिनों से इलाके में रोज शाम तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। सोमवार रात भर बारिश होने के चलते करीब तीन सौ गांवों की बिजली भी रात भर गुल रही। वहीं इस बारिश के बाद अब मौसमी बीमारियों के फैलने की संभावना बढ़ती जा रही है।

Related Articles

Back to top button