अन्यछत्तीसगढ़

अवैध शराब बिक्री करने एवं तस्करी करने वालों पर लगातार की जा रही कार्यवाही

Advertisement

अवैध शराब बिक्री करने एवं तस्करी करने वालों पर लगातार की जा रही कार्यवाही
20 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार, थाना नगरदा की कार्यवाही
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 96/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध आरोपी को दिनांक 24.06.22 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में दिनांक 24.06.2022 को मुखबिर से सूचना मिला कि एक कार स्वीफ्ट डिजायर में ग्राम डडाई की ओर से महुआ शराब लेकर सिवनी चांपा की ओर जा रहा है जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल घेराबंदी कर रोशन भारद्वाज उम्र 21 वर्ष निवासी अखरापाली को पकड़कर तलाशी लेने पर उसके स्विफ्ट डिजायर कार के डिक्की में रखा 04 नग 05 लीटर क्षमता वाली पीले रंग कच्ची महुआ शराब कुल 20 लीटर कीमती 4000 रू जप्त किया गया जिस पर थाना नगरदा में अपराध क्रमांक 96/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया
आरोपी रोशन भारद्वाज उम्र 21 वर्ष निवासी अखरापाली थाना उरगा जिला कोरबा के कब्जे से कच्ची महुआ शराब एवं कार को जप्त कर आरोपी को दिनाँक 24.06.22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक सी.पी,कंवर, आर रूप सिंह कंवर एवं गिरदेव कंवर यादव का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button