छत्तीसगढ़

अवैध रेत खनन बना 3 मासूमों की मौत का सबब!

Advertisement

एक ही परिवार के तीन बच्चों की रेत में दबकर मौत!

10-अक्टूबर,2020

कोरबा-(जनहित न्यूज़) जिले के उरगा थाना क्षेत्र में आज देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमे यहाँ रहने वाले एक गरीब परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट है। आपको बता दें नदी किनारे मिट्टी धंसने से तीन बच्चों की मौत हो गई, वही इस घटना के बाद बच्चों के शव को मलबे से बाहर निकाला गया, ये तीनों बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे, इसमें दो सगी बहन थी। जबकि एक अन्य बच्ची उनके परिवार की थी।
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना कतबितला गांव की है। जहाँ अवैध उत्खनन मासूमों की मौत का कारण बन गया। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रूप से रेत का उत्खनन किया जा रहा था। रेत निकाले जाने की वजह से टीला बन गया है यंहा पास में ही बच्चे खेल रहे थे और अचानक टीला भरभरा कर उन पर गिर गया। और तीन मासूम की जान चले गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई पर बच्चों की मौत की घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित काफी आक्रोशित थे, जो अधिकारियों के समझाइस के बाद शांत हुए, इस पूरे मामले में पुलिस माने तो जहां ये घटना हुई है वहाँ से रेत उत्खनन नहीं होता था। वहाँ मनरेगा के तहत तालाब की खुदाई की गई थी। वही इस घटना में 3 मासूमो की मौत के बाद गांव में शोक वयाप्त है।

Related Articles

Back to top button