अन्यछत्तीसगढ़

अर्जुनल्ली पंचायत में तालाब में की जा रही है फर्जी मूल्यांकन कर राशि हड़पने की तैयारी मास्टरमाइंड जिला पंचायत सदस्य बसन्त राव ताटी

Advertisement

अर्जुनल्ली पंचायत में तालाब में की जा रही है फर्जी मूल्यांकन कर राशि हड़पने की तैयारी मास्टरमाइंड जिला पंचायत सदस्य बसन्त राव ताटी
सूत्रों से जानकारी अनुसार डीएमएफ मद से 19 लाख के आसपास की राशि तालाब निर्माण अर्जुनल्ली पंचायत में स्वीकृत कर पंचायत को एजेंसी बनाया गया जबकि तालाब निर्माण कार्य बसन्त राव जी ने किया पंचायत मात्र राशि आहरण करने का काम किया बरसात से पहले काम का मूल्यांकन 11 लाख 56 हजार की गई थी उसके बाद उस तालाब पर कोई कार्य नही किया गया जिला पंचायत सदस्य ने दबाब बनाना शुरू किया पहला दबाब बना निवर्तमान सीईओ पर उन्होंने कलेक्टर साहब के पास पेश होकर वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया बात नही बनी फिर विधायक जी के पास बसन्त जी फरियाद किए उसके बाद मामला सीईओ जिला पंचायत साहू जी फिर क्या था बन गया दबाब सब इंजीनियर पर हो गया मूल्यांकन पूरा 19 लाख से अधिक का बेक डेट पर ।
अब मजा देखिए 29 जून को मूल्यांकन करने की बात की जा रही है उस वक्त सीईओ थे तिवारी जी टाती जी फाइल लेकर रायपुर जाने की बात कर रहे है ।जब मैंने सब इंजीनियर विश्वकर्मा जी से इस बात पर चर्चा की तो उन्होंने मिट्टी ट्रांसपोर्ट करने की बात पर शेष मूल्यांकन करने की बात की अब देखिए कुल लागत 19 लाख 56 हजार तालाब की खुदाई पर 11लाख 56 हजार का बिल मिट्टी ट्रांसपोर्ट पर 9 लाख का बिल ।
जबकि तालाब का स्टिमेन्ट में मिट्टी ट्रांसपोर्ट है ही नही तो बिल उस नाम पर कैसे बनाया गया ।
मैने वँहा के ग्रामीणों से बात की ग्रामीणों का बोलना है कि तालाब से मिट्टी कंही ले जाया नही गया है ।
भरष्टाचार पर भ्रष्टाचार

Related Articles

Back to top button