अपराधछत्तीसगढ़

अरनपुर में नक्सली हमले में शामिल 7 नक्सली गिरफ्तार, इनमें 3 नाबालिग भी शामिल….!

Advertisement

अरनपुर में नक्सली हमले में शामिल 7 नक्सली गिरफ्तार, इनमें 3 नाबालिग भी शामिल…!
दंतेवाड़ा के अरनपुर में हुए नक्सली ब्लास्ट के बाद पुलिस लगातार इस घटना में शामिल नक्सली और इस पूरी घटना में शामिल लोगों की तलाश में जुटी हुई है। इसी बीच अब सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इसमें तीन नाबालिग नक्सली भी शामिल है।

नक्सलियों ने अरनपुर मार्ग पर पालनार में ब्लास्ट किया था

बता दें कि दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में हुए ब्लास्ट में डीआरजी के 10 जवान शहीद हो गए थे। घटना में एक सिविलियन ड्राइवर की भी मौत हो गई थी। नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों के वाहन को ब्लास्ट कर आईईडी लगा कर उड़ा दिया था। दरअसल, माओवादी कैडर की मौजूदगी की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी जवानों को रवाना किया गया था। इसके बाद सभी जवान वहां से लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने अरनपुर मार्ग पर पालनार में ब्लास्ट कर दिया।

इस घटना में 10 कांस्टेबल सहित ड्राइवर की मौत हुई थी

इस घटना में हेड कॉन्सटेबल जोगा सोढी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम, जोगा कवासी, हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम और जगदीश कवासी शहीद हुए हैं। इनके साथ ही प्राइवेट वाहन के चालक धनीराम यादव की भी मौत हो गई है।

Related Articles

Back to top button