छत्तीसगढ़बिलासपुर

अब मुझे कुछ भी लाने ले जाने किसी के आश्रित नही रहना पड़ेगा-दिव्यांग राजकुमारी

Advertisement

मोटर चलित ट्रायसिकल पाकर राजकुमारी की मुश्किलें हुई दूर!

17-दिसम्बर,2020

बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़} नगर पंचायत बोदरी निवासी सुश्री राजकुमारी कौशिक को आज मोटर चलित ट्रायसिकल मिला है। ट्रायसिकल पाकर उनके चेहरे की खुशी देखते बनती है। वे कहती हैं कि अब उनकी मुश्किलें दूर हो जाएगी। सुश्री राजकुमारी दिव्यांग होने के बावजूद सिलाई का काम करती हैं। इससे ही उनकी आजीविका चलती है। वे बताती है कि रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली सामग्री बाजार या दुकान से लाने के लिए उन्हें दूसरों पर आश्रित रहना पड़ता था। अब ट्रायसिकल मिल जाने से उनको किसी और पर आश्रित रहने की आवश्यकता नहीं है। इससे उनका हौसला बढ़ा है। जब उम्मीद के सारे रास्ते बंद हो गए थे तब समाज कल्याण विभाग द्वारा दी गयी यह सहायता उनके जीवन में नयी उम्मीदे लेकर आयी है।

Related Articles

Back to top button