अपराधछत्तीसगढ़

अपराधी कृत्यों में शामिल माओवादी को पुलिस ने किया गिरफतार

Advertisement

अपराधी कृत्यों में शामिल माओवादी को पुलिस ने किया गिरफतार

(संवाददाता सिरोज विश्वकर्मा)

बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत अहरण, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोपी माओवादी मिलिशिया सदस्य एवं पुलिस पार्टी पर हमले का आरोपी माओवादी गिरफ्तार । पेदाकोरमा के जंगलों से अलग अलग स्थानों से डीआरजी की टीम ने किया गिरफ्तार ।जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत पेदाकोरमा, काकेकोरमा, कोकरा, बोडला पुसनार, पोंजेर की ओर निकली थी । अभियान के दौरान डीआरजी की टीम द्वारा पेदाकोरमा एवं बोडलापुसनार के जंगलों से अलग अलग स्थानों से 02 माओवादियों को पकड़ा गया । लखमू मोड़ियम(मिलिशया सदस्य) पिता स्व0 बुधरू मोड़ियम उम्र 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी पेद्दाकोरमा पटेलपारा थाना बीजापुर* को पकड़ा गया । पकड़ा गया माओवादी थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 09.10.2019 को ग्राम कोकरा के 5 ग्रामीणों को अपहरण कर मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने की घटना में शामिल था । पकड़ा गया माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत है जो विगत 02-03 वर्षो से जनताना सरकार माओवादी स्कूल में बतौर शिक्षक कार्य करना बताया गया । जो संगठन में कार्य करते हुये अबोध बालको में मन में हिंसा के बीज बो रहा है और इन्हे शासन एवं पुलिस के प्रति विद्रोह के लिये तैयार कर रहा है । लच्छु कोरसा पिता सोमलू कोरसा उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी बोडलापुसनार थाना बीजापुर जिला बीजापुर*, जो दिनांक 18.7.2020 को पेदाकोरमा के जंगलों में पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग करने की घटना में शामिल था । पकड़े गये दोनो माओवादी को थाना बीजापुर में विधिवत गिरफ्तारी उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।

Related Articles

Back to top button