अन्यछत्तीसगढ़बिलासपुर

अचानकमार टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों को किया गया परिचय पत्र वितरण

Advertisement

अचानकमार टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों को किया गया परिचय पत्र वितरण


लोरमी — अचानकमार टाईगर रिजर्व लोरमी अंतगर्त कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को परिचय वितरण किया।छ.ग.लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव व जिलाध्यक्ष मुंगेली कामता प्रसाद साहू द्धारा बताया कि परिचय हेतु समय समय पर विभागीय अधिकारियों का ध्यानाकर्षण कराया गया और शिवतराई में संघ द्धारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में उपस्थित एस.जगदीशन मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी एवं निदेशक एटीआर से पुनः मांग किया गया।परिणाम स्वरूप लमनी ,कोटा बफर, केंचची बफर,छपरवा,अचानकमार व सुरही वन परिक्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर विभागीय कर्मचारियों को परिचय पत्र प्रदाय किया गया।संघ की ओर सभी कर्मचारियों को बधाई दी तथा सीसीएफ एवं उपसंचालक एटीआर को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर ए.आर.सिदार परिक्षेत्र अधिकारी लमनी,बी.एस.पन्द्राम परिक्षेत्र अधिकारी केवंची बफर,अमर यादव सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी सुरही,परिसर रक्षक विकास साहू,लाल जी मरावी,वशिष्ठ आर्मो , हरीश राजपूत,रोहिताश राठौर, संघ की ओर से भागवत प्रसाद साहू जिला महामंत्री,नवल प्रजापति एटीआर विभागीय अध्यक्ष, सुरेश चेचाम,वीरू राजपूत, हितेश त्रिपाठी,मानसिह मशराम, धनजंय सिंह ठाकुर, गणेश ध्रुर्वे,गीता राम साकत,कुलदीप यादव,उदय यादव,लालू गोस्वामी,दुजराम मरावी सुरही परिक्षेत्र सचिव,शिशुपाल सिंह ध्रुर्वे सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button