अपराधछत्तीसगढ़

सब इंजीनियर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

Advertisement

सब इंजीनियर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट सिरोज विश्वकर्मा

सब इंजीनियर, नगर पंचायत भैरमगढ़, जिला- रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार! ठेके में प्राप्त निर्माण कार्य का बिल पास करने के एवज में 1,30,000/- रूपये मांगी थी रकम । • 50,000 /- रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार। ईओडब्ल्यू / एसीबी छत्तीसगढ़ रायपुर के निदेशक श्री आरिफ एच. शेख के निर्देशन में एवं श्री पंकज चन्द्रा, पुलिस अधीक्षक, ईओडब्ल्यू / एसीबी के नेतृत्व एवं श्रीमती अमृता सोरी ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी के मार्गदर्शन में एसीबी यूनिट जगदलपुर की टीम ने आज कार्यवाही कर अवैध पारितोषिक की मांग करने वाले श्री मुकेश कुमार साव, सब इंजीनियर, नगर पंचायत भैरमगढ़, जिला – बीजापुर को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। प्रार्थी ने एसीबी जगदलपुर में शिकायत की थी कि प्रार्थी को ठेके में प्राप्त कार्यों के बिल का भुगतान करने के एवज में नगर पंचायत भैरमगढ़, जिला – बीजापुर में पदस्थ सब इंजीनियर श्री मुकेश कुमार साव द्वारा 1,30,000/- रूपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। प्रार्थी और आरोपी के मध्य किस्तों में 1,30,000/- रूपये देने की सहमति बनी। शिकायत का सत्यापन होने पर आज दिनांक 27.09.2022 को प्रार्थी से मांगी गई रिश्वत की प्रथम किस्त रकम 50,000/- रूपये लेते श्री मुकेश कुमार साव, सब इंजीनियर, नगर पंचायत भैरमगढ़, जिला- बीजापुर को उसके कार्यालय में रंगे हाथ पकड़ा गया है। आरोपी के विरूद्ध धारा- 7 (क) 12 भ्र0नि0अधि0 1988 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनके विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button