16.8 C
New York
Saturday, September 23, 2023

Buy now

spot_img

दर्रीघाट खरीदी सेवा सहकारी समिति मर्यादित क्र.निरीक्षण किया गया जिसमें प्रबंधक कोमल प्रसाद चंद्राकर एवं नोडल अधिकारी दिप प्रियंका टोप्पो अनुपस्थित पाए गए

Advertisement

Advertisement

बिलासपुर कांग्रेस सेवादल धान मंडी निगरानी समिति के जिला सचिव मो अयुब सोशल मीडिया प्रभारी कमल दुसेजा यंग ब्रिगेड शहर जिलाध्यक्ष प्रिति प्रधान के द्वारा दर्रीघाट खरीदी केंद्र सेवा सहकारी समिति मर्यादित क्र. 686
का निरीक्षण किया गया जिसमें प्रबंधक कोमल प्रसाद चंद्राकर एवं नोडल अधिकारी दिप प्रियंका टोप्पो अनुपस्थित पाए गएऑपरेटर योगेंद्र श्रीवास प्रभारी प्रमोद चंद्राकर उपस्थित पाएे गये फड प्रभारी के सामने धान की तौल कराये जाने पर तौल 41 की 100 ग्राम के आसपास पाई गई धान की खरीदी बिना जांच के होती पाई गई टोकन की व्यवस्था सही पाई गई एवं त्रिपाल पर्याप्त है बार दाने की व्यवस्था सही हे किसानों का रकबा सुधार के लिए ऑपरेटर द्वारा लिस्ट भेज दी गई है ऑपरेटर द्वारा जानकारी दी गई की प्रतिदिन धान की खरीदी 800/900 कुंटल की खरीदी की जा रही है 18 हमाल होने के बाजूद धान की खरीदी धीमी गतिसे चल रही हे मंडी में 4 गांव की खरीदी जिसमें लिमतरा कर्रा दर्रीघाट खपरी के टोटोल किसान 763 किसान हे मंडी प्रबंधक दुरा अनियमितता बरती जा रही है तथा लापरवाही की जा रही है

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles