- 8 जुवारी मल्हार पुलिस के गिरफ्त में
- टीम के द्वारा रेड कर
पकड़ा गया - आरोपियों के कब्जे से ₹10660 व 52 पत्ती ताश जप्त। नाम आरोपी
1 सूरज केवट पिता रामप्रसाद उम्र 20 साल नि. मल्हार,
2 अनिल कुमार पिता लखन लाल मैत्री, उम्र 24 साल निवासी अकोला,
3 धरमजीत निषाद पिता सुधराम निषाद उम्र 24 निवासी जैतपुर
4 छोटू केवट पिता बद्री उम्र 19 साल निवासी, मल्हार,
5 सनातन थवाईत पिता केसो प्रसाद थवाईत उम्र 35 निवासी मल्हार,
6 भारत केवट पिता सावंत केवट उम्र 50 निवासी मल्हार
7 शिव कुमार केवट पिता जुगत केवट उम्र 35 साल निवासी मल्हार
8 राजकुमार केवट पिता जुगत केवट उम्र 35 साल निवासी मल्हार
विवरण
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह द्वारा अवैध रूप से चल रहे जुआ सट्टा पर रोक लगाने के निर्देश दिये गये है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राहुलदेव शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) श्री डेरहा राम टंडन के निर्देशन पर चौकी मल्हार पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर मल्हार नहर के पास से रुपए पैसे की दाव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे 8 आरोपियों को पकड़ा गया। जिनके पास और फड़ से 10660 रुपए और 52 पत्ती ताश, प्लास्टिक बोरी बरामद किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ act धारा 03 की कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।